COMEDK 2024 Exam Date Announced Exam For Engineering Will Be Held On May 12 70% Students Are External – COMEDK 2024 एग्जाम डेट का ऐलान, इंजीनियरिंग के लिए 12 मई को होगी परीक्षा, 70% स्टूडेंट बाहरी
नई दिल्ली:
COMEDK 2024 Exam Date: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक द्वारा हर साल सीओएमईडीके (COMEDK) परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस साल की परीक्षा हो चुकी है और आगामी वर्ष की परीक्षा तारीख का इंतजार कर रहे स्टूडेंट के लिए खबर है कि COMEDK अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UGET 2024) परीक्षा तारीख का ऐलान कर दिया गया है. इंजीनियरिंग के लिए यह परीक्षा अगले साल 12 मई को आयोजित की जाएगी. एग्जाम ऑथोरिटी द्वारा जल्द ही COMEDK रजिस्ट्रेशन की तारीख, योग्यता के साथ अन्य जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जारी की जाएंगी.
IIT कानपुर ने लॉन्च किया चार नए पीजी कोर्स, एडमिशन के लिए नहीं चाहिए GATE स्कोर
इस परीक्षा को देने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट को न्यूनतम 45% अंक और एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी को 40% प्रतिशत अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय में 12वीं परीक्षा होना चाहिए. डिप्लोमा वाले स्टूडेंट को COMEDK परीक्षा 2024 के लिए पात्र नहीं होंगे.
COMEDK एग्जाम पैटर्न
कर्नाटक की यह प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाती है. परीक्षा तीन घंटे की होती है, जिसमें प्रश्न पत्र के तीन भाग होते हैं- फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स. यह परीक्षा कुल 180 अंकों के लिए होती है, प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होता है. COMEDK में नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
150 इंजीनियरिंग कॉलेज
COMEDK UGET एक राज्य स्तरीय स्नातक प्रवेश परीक्षा है, जो COMEDK द्वारा कर्नाटक के भीतर निजी कॉलेजों में मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. COMEDK इंजीनियरिंग की यह परीक्षा कर्नाटक के 150 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा मई के दूसरे रविवार को परीक्षा आयोजित की जाएगी.
70 प्रतिशत स्टूडेंट राज्य से बाहर के
हर साल इस परीक्षा में 50 हजार से अधिक स्टूडेंट भाग लेते हैं, जिसमें 70 प्रतिशत स्टूडेंट कर्नाटक से बाहर के होते हैं. COMEDK के अनुसार इस साल 25,244 कर्नाटक और 51,988 गैर-कर्नाटक स्टूडेंट ने परीक्षा दी थी.