Commercial LPG Gas Cylinder Prices Slashed In India Know New Rates


देश में सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, अब इतनी हो गई कीमत

प्रतीकात्मक तस्वीर

देश में महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है.अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) के दाम में कटौती की गई है. नतीजतन आज से कई शहरों में गैस सिलेंडर के दाम बदल गए हैं. तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडरों की कीमतों में 83.50 रुपये की कटौती की है. जिसके बाद से दिल्ली में 19 किलो के गैर-घरेलू सिलेंडर यानि की कमर्शियल सिलेंडर की आज से दिल्ली में कीमत 1773 रुपये है. इससे पहले दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 1856.50 रुपये पर था.

यह भी पढ़ें

हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं है. कीमत में कटौती होने के बाद कोलकाता में अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1875.50 रुपये होगी. पहले इस महानगर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1960.50 रुपये थी. जबकि मुंबई में 19 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 1808.50 रुपये से घटकर 1,725 रुपये रह गया है. चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 2021.50 रुपये से घटकर 1937 रुपये हो गया.

विमान ईंधन कीमतों में भी कटौती

इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम भी सात प्रतिशत घटाए गए हैं. दिल्ली में अब जेट ईंधन का दाम 6,632.25 रुपये प्रति किलोलीटर कम होकर 89,303.09 रुपये प्रति किलोलीटर रह गया है. विमान ईंधन कीमतों में यह लगातार चौथी मासिक कटौती है. इससे पहले एक मार्च को कीमतों में चार प्रतिशत (4,606.50 रुपये प्रति किलोलीटर), एक अप्रैल को 8.7 प्रतिशत (9,400.68 रुपये प्रति किलोलीटर) और एक मई को 2.45 प्रतिशत (2,414.25 रुपये प्रति किलोलीटर) की कटौती की गई थी.

ये भी पढ़ें : भारत की जीडीपी विकास दर 2022-23 में 7.2 प्रतिशत रही, मार्च तिमाही में 6.1 प्रतिशत पर

ये भी पढ़ें : रेनो ने भारत में नौ लाख वाहन बेचने का आंकड़ा पार किया





Source link

x