Common Question Asked In GK For Many Competitive Examinations General Knowledge Questions Current Affairs


GK Questions For Competitive Exams: जनरल नॉलेज, कांपटीटीव एग्जाम्स को क्लियर करने का एक अहम भाग है. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके से सवाल जरूर आते हैं. वैसे तो ये अलग-अलग परीक्षा और उसके पैटर्न पर डिपेंड करता है कि सवाल कहां से और कैसे आएंगे लेकिन कुछ कॉमन सवाल हैं जिनका जवाब आपको पता होना चाहिए. आज जानते हैं ऐसे ही कुछ जीके के सवालों के बारे में.

प्रश्न – हमारे शरीर का सबसे सेंसिटिव अंग कौन सा होता है?

उत्तर – त्वचा.

प्रश्न – सोने और चांदी में से भारी मेटल कौन सा है?

उत्तर – सोना.

प्रश्न – शहीद दिवस किस दिन मनाया जाता है?

उत्तर – 30 जनवरी के दिन.

प्रश्न – धरती पर सबसे लंबी नदी कौन सी है?

उत्तर – नील.

प्रश्न – भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?

उत्तर – गोवा.

प्रश्न – भारत का सबसे बड़ा डैम कौन सा है?

उत्तर – टिहरी डैम.

प्रश्न – दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन सी है?

उत्तर – मंदारिन (चीनी).

प्रश्न – रेड प्लेनेट किस ग्रह को कहते हैं?

उत्तर – मरकरी.

प्रश्न – इंडिया में नेशनल इनकम इस्टीमेट कौन प्रिपेयर करता है?

उत्तर – सेंट्रल स्टैस्टिकल ऑर्गेनाइजेशन.

प्रश्न – एक कंप्यूटर ‘बूट’ नहीं हो सकता, अगर उसमें क्या न हो?

उत्तर – ऑपरेटिंग सिस्टम.

प्रश्न – फ़ैथोमीटर से क्या मापा जाता है?

उत्तर – ओशन की डेप्थ.

प्रश्न – वॉशिंग मशीन का वर्किंग प्रिंसिपल क्या है?

उत्तर – सेंट्रीफ्यूगेशन.

प्रश्न – ‘फ्रीडम बिहाइंड बार्स’ किताब किसने लिखी है?

उत्तर – किरन बेदी.

प्रश्न – किस त्योहार में नावों की रेस होती है?

उत्तर – ओनम.

प्रश्न – किस देश में 6 महीने का दिन और 6 महीने की रात होती है?

उत्तर – अलास्का.

प्रश्न – किस राज्य में सबसे ज्यादा एरिया वेस्ट लैंड के अंतर्गत आता है?

उत्तर – राजस्थान.

प्रश्न – अगर आप एक कुंए में जाते हैं तो आपका वजन कैसा होता जाता है?

उत्तर – धीरे-धीरे कम होने लगता है.

प्रश्न – जिस जगह से भूकंप आता है उसे क्या कहते हैं?

उत्तर – फोकस. 

यह भी पढ़ें: GATE 2024 परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल रिलीज, यहां करें चेक 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x