condition of education in Jamui is pathetic 39 children are enrolled in classes one to five primary school Noniyatan of khera Teachers are always missing
जमुई. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ इन दिनों विद्यालयों के निरीक्षण को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं. उनके द्वारा लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है. वीडियो कॉल के जरिए विद्यालयों की जांच की जा रही है और शिक्षकों पर कार्रवाई भी की जा रही है. इसके बावजूद शिक्षा व्यवस्था में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है. जमुई जिले में एक ऐसा स्कूल भी है, जहां पांच कक्षाएं हैं. लेकिन, उनमें केवल 39 नामांकन है. 39 बच्चों के लिए तीन शिक्षकों की नियुक्ति इस विद्यालय में की गई है. लेकिन, हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस विद्यालय में मात्र 12 से 15 बच्चों की प्रतिदिन उपस्थिति होती है. ऐसे में बिहार में शिक्षा व्यवस्था किस दिशा में जा रहा है यह एक बहुत बड़ा सवाल है.
जमुई के इस स्कूल की हालत है खराब
दरअसल, जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नोनियाटांड़ की स्थिति काफी दयनीय है. इस विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होती है. लेकिन, इन पांच कक्षाओं के लिए केवल 39 बच्चों का ही नामांकन विद्यालय में किया गया है. इस विद्यालय में प्रतिदिन 12 से 15 बच्चों की ही उपस्थिति हो पाती है. जिसे पढ़ाने के लिए तीन शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. लेकिन, वह भी स्कूल से गायब रहते हैं. विद्यालय में अमूमन एक ही शिक्षक मौजूद रहते हैं. इसके साथ ही सभी वर्ग के बच्चों को एक ही कमरे में बिठाकर पढ़ाया जाता है.
बच्चों को नहीं परोसा जाता है एमडीएम
इस विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ और भी कई तरह की परेशानियां व्याप्त है. विद्यालय की सबसे बड़ी समस्या बच्चों की उपस्थिति को लेकर है. ना तो इस विद्यालय में बच्चों का नामांकन अधिक हो सका है और ना ही नामांकन के मुताबिक बच्चों की उपस्थिति हो पा रही है. शिक्षक का कहना है कि धान कटाई का सीजन होने के कारण बच्चे खेती का बहाना बनाकर स्कूल नहीं आते हैं. इसके साथ ही स्कूल आने वाले बच्चों को कभी भी मध्याह्न भोजन का खाना भी नहीं मिलता है. ऐसे में बिहार का यह विद्यालय शिक्षा महकमे के सभी दावों की पोल खोलता नजर आता है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर खैरा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि इस मामले में विद्यालय प्रधान से बात की जाएगी और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर प्रयास किया जाएगा.
Tags: Bihar education, Bihar News, Education Department, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 23:53 IST