Congress Follows Gandhi Who Said Hey Ram Before Dying: Priyanka Gandhi – मरने से पहले ‘हे राम’ कहने वाले गांधी का अनुसरण करती है कांग्रेस : प्रियंका गांधी


मरने से पहले ‘हे राम’ कहने वाले गांधी का अनुसरण करती है कांग्रेस : प्रियंका गांधी

रायबरेली:

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी महात्मा गांधी के आदर्शों का पालन करती है. जिन्होंने मरने से पहले ‘हे राम’ कहा था तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कांग्रेस पर धर्म विरोधी होने का आरोप लगाना सरासर गलत है. प्रियंका ने जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर चौदह मिल चौराहे पर एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वे हमें हिंदू धर्म विरोधी बता कर हमारी आलोचना करते हैं. हम महात्मा गांधी के आदर्शों का पालन करते हैं, जिन्होंने मरने से पहले ‘हे राम’ कहा था.”

उन्होंने कहा कि भाजपा ‘हिंदू धर्म की चैंपियन’ होने का दावा करती है, लेकिन उत्तर प्रदेश में सरकारी गौशालाओं की स्थिति बेहद दयनीय बनी हुई है.

यह भी पढ़ें

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘वे (भाजपा और उसके नेता) अयोध्या में (नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला मूर्ति के ) प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने के लिए हम पर धर्म विरोधी होने का आरोप लगाते हैं. उत्तर प्रदेश में गौशालाओं का हाल देखिए जहां एक वीडियो में कुत्ते मरी हुई गाय का मांस खाते दिख रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन के दौरान पार्टी ने गौशालाओं की स्थिति में सुधार किया और गौशाला चलाने वाले स्वयं सहायता समूहों की सहायता के लिए गाय का गोबर खरीदा.

प्रियंका रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र में रोज चुनाव प्रचार कर रही हैं . इस सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं . उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी के स्थान पर स्वयं इस सीट से उतरने का निर्णय किया . सोनिया को राजस्थान से राज्यसभा में भेजा गया . इसके बाद उन्होंने यह सीट खाली कर दी थी .

प्रियंका ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के दिनों से इस निर्वाचन क्षेत्र के साथ गांधी परिवार के मजबूत बंधन को रेखांकित किया .

उन्होंने कहा, ‘‘भैया (राहुल गांधी) चुनाव जीतने के बाद परंपरा का पालन करेंगे.” प्रियंका ने मोदी सरकार पर योजना से संबंधित कागजात पर अपनी तस्वीर लगाकर मुफ्त राशन योजना का श्रेय लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि यह कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार थी जिसने भोजन का अधिकार अधिनियम बनाया था.

कांग्रेस नेता ने उप्र में बार-बार प्रश्नपत्र लीक होने पर भी भाजपा की आलोचना की और इस तरह के घटना को रोकने के लिए कड़े कानून बनाने का वादा किया.

उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आती है तो शिक्षा पर जीएसटी हटा दिया जाएगा और सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए अग्नि-वीर योजना को समाप्त कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सैन्य कर्मियों के लिए पेंशन प्रावधान के साथ स्थायी नियुक्ति की पुरानी पद्धति को बहाल करेगी.

कांग्रेस महासचिव ने लघु उद्यमियों के लिये 5000 करोड़ रुपये का कोष बनाने के बारे में भी बातचीत की. रायबरेली में मतदान 20 मई को होगा . भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से राहुल के खिलाफ दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है बसपा ने यहां से ठाकुर प्रसाद यादव को टिकट दिया है .

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x