Congress Leader Bhupinder Singh Hooda Reaction On Odisha Train Accident – लापरवाही हुई है: ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया


ereg94t bhupinder hooda Congress Leader Bhupinder Singh Hooda Reaction On Odisha Train Accident - लापरवाही हुई है: ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो)

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसों पर अब राजनैतिक दलों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ने चंड़ीगढ़ में कहा कि ट्रेन हादस में लापरवाही हुई है. इस मामले में जो दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चहिए. कांग्रेस नेता ने साथ ही पहलवानों को लेकर हुई पंचायत पर कहा कि खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए. ये शर्मनाक है कि खिलाड़ियों को मेडल गंगा में बहाने को मजबूर होना पड़ा, उन्हें कुछ लोगों ने बीच मे आकर ऐसा करने से रोका.

यह भी पढ़ें

कांग्रेस नेता ने कहा कि खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए. वहीं किसानों को नोटिस मिलने पर हुड्डा ने कहा 4 प्रतिशत का फैसला सरकार ने वापस ले लिया. समय पर लोन वापस देने वालो को प्रोत्साहन मिलता था मगर अब उस फैसले को वापस ले लिया. सूरजमुखी खरीद को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि 1200 से लेकर 1400 से 1500 का नुकसान सूरजमुखी में किसानों को हो रहा है. भावन्तर से बाहर करके एमएसपी पर खरीद करनी चहिए.

इसी के साथ कहा फसल खराबे का मुआवजा दिए जाने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 17 लाख एकड़ खराब हुआ है, मगर 67 हज़ार एकड़ का मुआवजा उन्होंने दिया है. हुड्डा ने कहा इनके दादा सीएम थे और बीजेपी के समर्थन से सरकार चल रही थी उस दौरान 2 – 2 रुपये के चेक दिए जाते थे. राहुल गांधी की तरफ से मुस्लिम लीग को सेकुलर पार्टी बताने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ये भी कहा कि जितनी भी पार्टियां है, सभी सेकुलर है और कोई धर्म की बात नही कर सकते.

अंबाला लोक सभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा लोकसभा का चुनाव होना चाहिए , राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि चुनाव होना चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें : अगर कवच होता तो टल सकता था ओडिशा का दर्दनाक ट्रेन हादसा, जानिए कैसे काम करता है ये सिस्टम?

ये भी पढ़ें : ‘ट्रेन में एंटी कॉलिजन सिस्टम नहीं था’ : घटनास्थल पर रेलमंत्री के सामने बोलीं ममता बनर्जी



Source link

x