Congress Leader Rahul Gandhi Mocks Political Opponents Love For Limelight – सभी लाउडस्पीकर और कैमरे उन्हीं की दिशा में लगे होते हैं : राहुल गांधी का राजनीतिक विरोधियों पर कटाक्ष



qegesn98 rahul Congress Leader Rahul Gandhi Mocks Political Opponents Love For Limelight - सभी लाउडस्पीकर और कैमरे उन्हीं की दिशा में लगे होते हैं : राहुल गांधी का राजनीतिक विरोधियों पर कटाक्ष

राहुल गांधी ने कहा, ‘यह (लाउडस्पीकर) भीड़ की तरफ नहीं होता क्योंकि हम खुद को बोलते हुए सुनना पसंद करते हैं. हर बार जब मैं वहां जाता हूं, तो मुझे लाउडस्पीकर को दूसरी ओर घुमाना पड़ जाता है. मुझे लगता है, आज के भारत में, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि लाउडस्पीकर को दूसरी ओर घुमाया जाए. अगर आप दिल्ली में अपने नेतृत्व को देखें, तो सभी लाउडस्पीकर और कैमरे उन्हीं की दिशा में लगे होते हैं.”

उन्होंने कहा कि निस्संदेह, पद्मनाभन जैसे लेखकों और उनके (राहुल गांधी) जैसे राजनीतिक नेताओं के बीच एक बड़ा अंतर है. 

वायनाड से सांसद राहुल ने नेताओं से लेखकों की तरह बनने की आकांक्षा रखने का भी आग्रह किया, जो अपने मन में आने वाले हर सच को बोल देते हैं. हालाँकि, राहुल ने स्वीकार किया कि यह बहुत ‘कठिन काम’ है. 

राहुल ने कहा, ‘‘राष्ट्र सत्य पर निर्मित होते हैं और झूठ की बुनियाद पर नहीं बनाए जा सकते. यह एक ऐसी सीख है जो हमारे राष्ट्र निर्माताओं ने हमें किसी अन्य की तुलना में बेहतर दी है.” राहुल ने कहा, ‘‘सच्चाई को सामने आने में समय लगता है…धैर्य रखना पड़ता है…लेकिन आखिरकार सच, झूठ से कहीं अधिक शक्तिशाली होता है.”

कांग्रेस नेता ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में, जितना संभव हो सका उन्होंने एक लेखक की तरह बनने की कोशिश की और जो भी उन्हें कहने का मन हुआ, कहा, हालांकि इससे समस्याएं पैदा हुईं. 

उन्होंने कहा, लेकिन इसका श्रेय भारत के लोगों को जाता है जिन्होंने उन्हें इतना प्यार और सम्मान दिया है और इसने उन्हें असहज होने पर भी सच बोलने के लिए प्रेरित किया. 

राहुल ने कहा कि आज के समय में, जब स्वतंत्रता पर हमला हो रहा है, जहां समाज में नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है, टी पद्मनाभन जैसे लोग इसके खिलाफ लड़ाई की बुनियाद तैयार करते हैं. 

ये भी पढ़ें :

* कोच्चि में राहुल गांधी के प्लेन को न तो उतारने की इजाजत दी, न ही इससे इनकार किया : अधिकारी

* अमित शाह पर टिप्पणी को लेकर यूपी के सुल्तानपुर की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब

* “बाय-बाय केसीआर”: रैली में तेलंगाना के CM पर राहुल गांधी का कटाक्ष

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x