Congress Leader Randeep Surjewala Lashes Out At Wrestlers Protest Issue Sharing PM Narendra Modi Video | Wrestlers Protest: ‘बेटियों से यौन शोषण का सबूत मांगा…’, PM का वीडियो शेयर कर बोले सुरजेवाला
Randeep Surjewala On Wrestlers Protest: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदर्शनकारी पहलवानों के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र का एक पुराना वीडियो शेयर कर निशाना साधा है.
साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट समेत देश के शीर्ष पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
पहलवानों के मुद्दे पर रणदीप सुरजेवाला PM मोदी पर तंज
इस बीच यह खबर आई कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो पहलवानों से यौन शोषण संबंधी फोटो, ऑडियो और वीडियो वाले सबूत मांगे हैं, इस पर रणदीप सिंह सुरजेवाला बरस पड़े. सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ”जिन बेटियों के मेडल जीतने पर तालियां बजवाई,आज वही बीजेपी सांसद के कुकृत्य के खिलाफ न्याय मांग रही हैं! मगर बेटियों से यौन शोषण का सबूत मांगा जा रहा है! 21वीं सदी के ‘महामानव’ का मन कितना कलुषित, कलंकित और दाग भरा है… इसका प्रदर्शन कर रहा है, इससे हमें मुक्ति लेनी होगी!”
जिन बेटियों के मेडल जीतने पर तालियां बजवाई,आज़ वही..
भाजपा सांसद के कुकृत्य के खिलाफ़ न्याय मांग रही हैं !
मगर बेटियों से यौनशोषण का सबूत मांगा जा रहा है !
21वीं सदी के ‘महामानव’ का मन कितना कलुषित, कलंकित और दाग भरा है..
इसका प्रदर्शन कर रहा है, इससे हमें मुक्ति लेनी होगी ! pic.twitter.com/UhnxDs9Ykd
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 11, 2023
वीडियो में ये कहते दिख रहे हैं PM मोदी
कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी का जो वीडियो ट्ववीट किया है, उसमें प्रधानमंत्री मोदी लाल किले की प्राचीर से कहते हुए दिख रहे हैं, ”ये इक्कीसवीं सदी के मानव का मन कितना कलुषित, कलंकित, कितना दागभरा है इसका प्रदर्शन कर रहा है. इससे हमें मुक्ति लेनी होगी. यही तो आजादी के पर्व का हमारे लिए संदेश है. अभी राष्ट्रमंडल के खेल हुए, भारत के खिलाड़ियों ने भारत को गौरव दिलाया है. करीब 64 जितने हमारे खिलाड़ी मेडल लेकर आए लेकिन उसमें 29 बेटियां हैं, गर्व करें और ताली बजाइये उन बेटियों के लिए.”
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों की लड़ाई
बता दें कि प्रदर्शनकारी पहलवानों और उनके समर्थकों की ओर से लगातार बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ पहले 18 जनवरी और फिर 23 अप्रैल को इसी वर्ष दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन शुरू किया था.
28 मई को जंतर-मंतर से पहलवानों का प्रदर्शन पुलिस की कार्रवाई के चलते सिमट गया था. पहलवानों के समर्थन में कई विपक्षी नेता, खापें और किसान नेता आए हैं. पिछले दिनों रणदीप सिंह सुरजेवाला भी पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे थे.
गृह मंत्री-खेल मंत्री से पहलवान कर चुके हैं मुलाकात
हाल में शीर्ष पहलवानों की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुद्दे के हल के लिए बातचीत भी हुई है. हालांकि, पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी से कम में राजी नहीं हैं. इच बीच बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान का बयान वापस लिए जाने की खबर आई.
प्रदर्शनकारी पहलवानों ने आरोप लगाया कि डब्ल्यूएफआई चीफ यौन उत्पीड़न के पीड़ितों पर बयान बदलने के लिए दबाव डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर 15 जून तक सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदर्शन फिर से शुरू किया जाएगा. सरकार आश्वासन दिया है कि 15 जून तक बृजभूषण के खिलाफ चर्जशीट दाखिल की जाएगी.