Congress Wants To Claw On Peoples Earnings By Imposing Maoist Ideology On The Country: PM Modi – देश पर माओवादी सोच थोपकर जनता की कमाई पर पंजा मारना चाहती है कांग्रेस : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस और ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया)’ पर बेहद गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा, ”मैं देशवासियों को आगाह करना चाहता हूं कि कांग्रेस और उसके गठबंधन की नजर अब आपकी कमाई और संपत्ति पर है.” प्रधानमंत्री ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ”कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि उनकी सरकार आई तो कौन कितना कमाता है, किसके पास कितनी संपत्ति है, उसकी जांच करेंगे. इतना ही नहीं, वह कहते हैं कि यह जो संपत्ति है उसको सरकार अपने कब्जे में लेकर सबको बांट देगी. यह उनका चुनाव घोषणा पत्र कह रहा है.”
प्रधानमंत्री ने कहा, ”वह सर्वे करना चाहते हैं कि जो नौकरी पेशा कर्मचारी हैं, उनकी कितनी सम्पत्ति है. यह सर्वे कराकर कांग्रेस सरकार के नाम पर आपकी संपत्ति को छीन कर बांटने की बात कर रही है. कांग्रेस यहां तक जाएगी कि अगर आपके पास दो घर हैं तो एक घर छीन लेगी. यह माओवादी सोच है. यह कम्युनिस्टों की सोच है. ऐसा ही करके कितने ही देशों को वह बर्बाद कर चुके हैं. अब यही नीति कांग्रेस पार्टी और इंडी अलायंस भारत में लागू करना चाहते हैं.”
हालांकि, मोदी ने आज अपने इस आरोप में मुसलमानों को सम्पत्ति बांटने की तैयारी किये जाने की बात नहीं कही, बल्कि उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को राहत दिलाने के लिये तीन तलाक रोधी कानून बनाया और सऊदी अरब सरकार से कहकर देश के मुसलमानों के लिये हज का कोटा बढ़वाया. प्रधानमंत्री ने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी रैली में कहा था कि कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र में कहा गया है कि उसकी सरकार बनने पर वह देश में सम्पत्तियों का सर्वे कराकर उसे मुसलमानों में बांट देगी. उनके इस बयान से विवाद खड़ा हो गया था. विपक्ष ने मोदी की इस टिप्पणी को नफरत भरा बयान करार दिया है.
मोदी ने 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा की गयी एक टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा था, ”पहले जब उनकी सरकार थी, तब उन्होंने कहा था कि देश की सम्पत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब यह सम्पत्ति इकट्ठा करके किसको बांटेंगे… जिनके ज्यादा बच्चे हैं, उनको बांटेंगे. घुसैपठियों को बांटेंगे. क्या आपकी मेहनत की कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा? वे उनको बांटेंगे जिनको मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि सम्पत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. यह ‘अर्बन नक्सल’ की सोच आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देगी.”
अलीगढ़ में भी मोदी ने इसी बात को उठाया जरूर, लेकिन सम्पत्ति को मुसलमानों में बांटे जाने की साजिश का आरोप नहीं लगाया. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की टिप्पणी का जिक्र भी नहीं किया. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा,”आपकी मेहनत की कमाई, आपकी संपत्ति पर कांग्रेस अपना पंजा मारना चाहती है. माताओं और बहनों का मंगलसूत्र अब सलामत नहीं रहेगा. इन परिवारवादी लोगों ने देश के लोगों को लूटकर अपना साम्राज्य बना लिया है. अब उनकी नजर देश के लोगों की संपत्ति पर पड़ गई है. देश की संपत्ति को लूटना कांग्रेस अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझती है.”
मोदी ने विपक्ष पर राम मंदिर के निर्माण को 70 साल तक रोकने का भी आरोप लगाते हुए कहा, ”यह हम सबके लिए कितनी गर्व की बात है कि 500 साल के बाद भव्य राम मंदिर हम देख रहे हैं और जब राम मंदिर की बात आती है तो उनकी नींद उड़ जाती है. उनको लगता है कि यह 70 साल तक रोक कर बैठे थे. यह मोदी क्या आ गया कि इतने साल में ही अदालत से फैसला भी आ गया. मंदिर बन भी गया. प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई. रोज लाखों लोग आने भी लगे. अब उनकी नींद उड़ गई है और इसीलिए वह इतने गुस्से में हैं कि उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा दिया.”
पीएम मोदी ने कहा, ”पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्टरी में ताला लगा दीजिए और आपने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी) को आज तक इसकी चाबी नहीं मिल रही है.” उन्होंने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा, ”मेरी आपसे प्रार्थना यह है कि अच्छे भविष्य के विकसित भारत की चाबी भी आप ही के पास है. देश को गरीबी से पूरी तरह मुक्त करने का समय आ गया है, अब देश को भ्रष्टाचार से पूरी तरह मुक्त करने का समय आ गया है, अब देश को परिवारवादी राजनीति से मुक्त करने का समय आ गया है.”
अलीगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को और हाथरस में तीसरे चरण के तहत आगामी सात मई को मतदान होगा. मोदी ने दावा करते हुए कहा, ”पहले आए दिन देश की सीमा पर बम और गोलियां चलती थी और हमारे वीर सपूत शहीद होते थे. आज यह सब बंद हो गया. पहले आए दिन आतंकवादी बम फोड़ते थे, सीरियल धमाके होते थे. उन्होंने अयोध्या को नहीं छोड़ा, काशी को नहीं छोड़ा. हर बड़े शहर में आए दिन बम धमाका होता था. अब सीरियल बम धमकाओं पर भी पूर्ण विराम लग गया है.” उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ”हत्या, गैंगवार, फिरौती, यह सब तो सपा सरकार का ट्रेडमार्क ही था. यही उनकी पहचान थी और उनकी राजनीति भी उसी से चलती थी. एक समय था जब हमारी बहन-बेटियां घर से बाहर निकल नहीं पाती थीं. योगी (आदित्यनाथ) की सरकार में अपराधियों की हिम्मत नहीं है कि वह नागरिकों का अमन-चैन बिगाड़े.”
प्रधानमंत्री ने अलीगढ़ के मुस्लिम मतदाताओं से मुखातिब होते हुए कहा, ”कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियों ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की और मुसलमानों के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए कभी कुछ नहीं किया. जब मैं पसमांदा (पिछड़े) मुसलमानों की मुसीबत की चर्चा करता हूं तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं क्योंकि ऊपर के लोगों ने मलाई खाई है और पसमांदा मुसलमानों को उसी हालत में जीने के लिए मजबूर कर दिया है.” उन्होंने कहा, ”तीन तलाक से पीड़ित कितनी ही बेटियों का जीवन तबाह हो गया था. अब मोदी ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर उनका जीवन भी सुरक्षित किया है.”
पीएम मोदी ने कहा, ”पहले हज कोटा कम होने की वजह से कितनी मारामारी होती थी. उसमें भी रिश्वतखोरी चलती थी और ज्यादातर रसूखदार लोग ही हज पर जाने का मौका पाते थे. मैंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से आग्रह किया था कि हमारे भारत के मुसलमान भाई-बहनों के लिए हज का कोटा बढ़ाएं. आज न सिर्फ भारत का हज का कोटा बढ़ा है बल्कि वीजा नियमों को भी आसान बनाया गया है.” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने नियमों में बदलाव कर अब बिना महरम के हज पर जाने की अनुमति दी है, जिससे हजारों मुस्लिम बहनों का हज जाने का सपना पूरा हुआ है. मोदी ने अपनी सरकार की मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना समेत अनेक योजनाओं का जिक्र भी किया.