Controversy In Karnataka Over Release Of Video Statement Of Former Driver Of Prajwal Revanna – प्रज्वल रेवन्ना के पूर्व चालक के वीडियो बयान जारी करने को लेकर कर्नाटक में विवाद



97qs0gfk prajwal revanna Controversy In Karnataka Over Release Of Video Statement Of Former Driver Of Prajwal Revanna - प्रज्वल रेवन्ना के पूर्व चालक के वीडियो बयान जारी करने को लेकर कर्नाटक में विवाद

प्रज्वल रेवन्ना से संबंधित अश्लील वीडियो क्लिप जारी करने को लेकर उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार पर आरोप लगा रहे जनता दल (सेक्युलर) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष कुमारस्वामी ने चालक कार्तिक की मलेशिया यात्रा में शिवकुमार और उनके भाई एवं कांग्रेस सांसद डी के सुरेश की भूमिका की संभावना का भी संकेत दिया.

कुमारस्वामी ने अश्लील वीडियो क्लिप जारी करने का आरोप उन पर लगाए जाने को लेकर लिए ‘डीके’ बंधुओं- शिवकुमार और सुरेश पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘चालक का वीडियो बयान जारी किया गया… वह (कार्तिक) कहां है? वह (वीडियो बयान) कहां से दिया गया और जारी किया गया? वीडियो जल्दबाजी में क्यों बनाया गया और समाचार चैनलों को दिया गया? किसने दिया? वह मलेशिया में है.’

उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए सवाल किया, ‘कार्तिक को मलेशिया किसने भेजा? वहां से वीडियो भेजने की क्या जरूरत है?’

कुमारस्वामी पर कटाक्ष करते हुए शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘क्या ऐसा है? क्या मेरे भाई (कुमारस्वामी के संदर्भ में) ने ऐसा कहा है? अगर मेरे भाई ने कहा है, तो मेरे भाई को सारी जानकारी है. उन्हें केंद्र से जानकारी लेने दीजिए–किसने (वीडियो) भेजा है, ये सब किसने किया. क्या मैं पागल हूं? मैं सड़क पर लड़ूंगा, लेकिन किसी को कहीं भेजकर नहीं. मुझे ऐसी चीजें करने की जरूरत नहीं है, उन्हें (कुमारस्वामी) ऐसी चीजें करने की जरूरत हो सकती है.’

उन्होंने कहा, ‘उस लड़के (कार्तिक) ने कहा है कि उसने (अश्लील वीडियो क्लिप वाला एक पेन ड्राइव) भाजपा के देवराजे गौड़ा को दिया था. वकील (देवराजे गौड़ा) ने कहा है, वह कुमारन्ना (कुमारस्वामी) और गौड़ा (देवेगौड़ा) का सम्मान करते हैं तथा उन्होंने उनसे मुलाकात की थी और (क्लिप के बारे में कुमारस्वामी को) सूचित किया था. अश्लील क्लिप किसने जारी की, यह अलग बात है, इस पर बाद में चर्चा करते हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं. अभी (स्कैंडल से) नहीं भटकते हैं.”

प्रज्वल रेवन्ना (33) एच डी देवेगौड़ा के बड़े बेटे एच डी रेवन्ना के बेटे हैं. एच डी रेवन्ना विधायक और पूर्व मंत्री हैं. प्रज्वल हासन से भाजपा-जद (एस) गठबंधन के उम्मीदवार थे, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था.

हाल के दिनों में प्रज्वल रेवन्ना से संबंधित कथित अश्लील वीडियो क्लिप हासन में प्रसारित हुई थी. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने सांसद से जुड़े कथित सेक्स स्कैंडल की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है.

वीडियो बयान में, कार्तिक ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या देवराजे गौड़ा ने इसका इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए किया. मुझे नहीं पता कि पेन ड्राइव (अश्लील वीडियो क्लिप वाला) किसने जारी किया. वे मेरे खिलाफ आरोप लगा रहे हैं. मैं एसआईटी के सामने सबकुछ विस्तार से बताऊंगा.”

देवराजे गौड़ा ने 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रज्वल के पिता एच डी रेवन्ना के खिलाफ होलेनरासीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था.

आरोपों को खारिज करते हुए, देवराजे गौड़ा ने कहा है कि कार्तिक हासन निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार श्रेयस पटेल के साथ घूम रहा था और उसने सत्तारूढ़ दल के राजनीतिक लाभ के लिए वीडियो जारी किया है.

उन्होंने कहा कि न तो जद (एस) और न ही भाजपा वीडियो जारी करेगी क्योंकि यह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) गठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ जाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x