Coromandel Express Accident: Ashwini Vaishnaw Says Ex Gratia Compensation To The Victims Of Odisha Train Accident


Coromandel Express Derail: ओडिशा में शुक्रवार (2 जून) को हुए ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों के लिए 2 लाख और मामूली रूप से चोटिल यात्रियों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. 

अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर बताया कि वह ओडिशा के लिए रवाना हो रहे हैं. भुवनेश्वर और कोलकाता से भी बचाव दल जुटाया गया है. एनडीआरएफ, राज्य सरकार और एयरफोर्स की टीम मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे. 

पीएम मोदी ने की रेल मंत्री से बात 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रेन हादसे को लेकर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ओडिशा में ट्रेन हादसे की घटना से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.”

ये भी पढ़ें: 

Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की बात





Source link

x