Coromandel Express Accident LIVE News: बालासोर ट्रेन हादसे की एकमात्र वजह डिरेलमेंट, न सिग्नल फेल हुआ…न ही आमने-सामने की टक्कर- रेलवे सूत्र
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. वहीं बालासोर में NDRF के वरिष्ठ कमांडेंट जैकब किस्पोट्टा ने कहा कि हमारी 6 टीम कल रात से यहां तैनात है. लगभग सभी जीवित लोगों को निकाल लिया गया है, अब शवों को निकाला जा रहा है, जल्द ही हम उन्हें भी निकाल लेंगे. जबकि सेना के कर्नल एस.के. दत्ता ने कहा कि कल रात से हमारी टीम बचाव के काम में जुटी है. कलकत्ता से और भी टुकड़ी आ रही हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोलकाता की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी और ओडिशा के बालासोर के लिए रवाना हो गए.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में कल शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद है. इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए बीजेपी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ देश भर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है. इसके अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भी ओडिशा ट्रेन हादसे पर शोक जताया है.