Coromandel Express Derails In Odisha Many Injured – LIVE UPDATES : कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में 30 यात्रियों की मौत, 300 घायल, रेल मंत्री मौके के लिए रवाना


LIVE UPDATES : कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में 30 यात्रियों की मौत, 300 घायल, रेल मंत्री मौके के लिए रवाना

ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस

ओडिशा के बालासोर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. मिल रही जानकारी के अनुसार बालासोर से गुजर रही कोरोमंडल एक्सप्रेस, माल गाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. हादसे में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 300 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ट्रेन हादसे पर दुख जाहिर किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

LIVE UPDATES 

ट्रेन हादसे में 30 यात्रियों की मौत की आशंका
इस हादसे में अब तक 300 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है. जबकि 30 यात्रियों की मौत की भी सूचना आ रही है.

बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट भी हादसे का शिकार

बालासोर के पास ही बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं. हालांकि, अभी तक इस हादसे में घायलों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिली है.

15 बोगियां पटरी से उतरीं, 30 यात्रियों की मौत की खबर

कोरोमंडल एक्सप्रेस 12841 के कुल 15 बोगी पटरी से उतर गई हैं. इनमें से 7 बोगियां पलट गईं. 4 बोगियां रेल की सीमा से बाहर चली गई.

कोरोमंडल हादसे के हेल्पलाइन नंबर जारी

हावड़ा: 033-26382217

खड़गपुर: 8972073925, 9332392339

बालासोर: 8249591559, 7978418322

कोलकाता शालीमार: 9903370746

ट्रेनों के बीच नहीं हुई आमने-सामने की टक्कर: रेलवे अधिकारी

रेलवे के एक अधिकारी ने ओडिशा में दो ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर की खबरों का खंडन किया.

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में अब तक 300 यात्री घायल

ओडिशा के मुख्य सचिव के मुताबिक, कोरोमंडल हादसे में घायलों की संख्या बढ़कर 300 हो गई है. अभी तक यात्रियों की मौत को लेकर कोई सूचना नहीं है. 

दोनों गाड़ियां एक ही लाइन पर आईं

बताया जा रहा है कि एक ही लाइन पर दोनों गाड़ियों के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ. रेलवे ट्रैक पर लगा सिग्नल खराब होने के चलते दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर आकर टकरा गईं.

सभी अस्पताल अलर्ट पर

अतिरिक्त मुख्य सचिव और विकास आयुक्त ने बताया कि विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ओडिशा वरिष्ठ अधिकारियों हेमंत शर्मा, बलवंत सिंह, अरविंद अग्रवाल, डीजी फायर सर्विसेज के साथ बहनागा में ट्रेन दुर्घटना में व्यवस्था की निगरानी के लिए मौके पर भेजा गया. मेडिकल कॉलेज और बालासोर और उसके आसपास के सभी अस्पताल अलर्ट पर हैं. 

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के हेल्पलाइन नंबर

हावड़ा हेल्पलाइन – 033 26382217 केजीपी हेल्पलाइन – 8972073925, 9332392339 बीएलएस हेल्पलाइन – 8249591559, 7978418322 एसएचएम हेल्पलाइन – 9903370746 एमएएस हेल्पलाइन – 044 25330952, 044 25330953 , 044 25354771

NDRF की 22 सदस्यों वाली पहली टीम मौके पर पहुंची

बालासोर रेलवे स्टेशन (बीएलएस) से एनडीआरएफ की 22 सदस्यों वाली पहली टीम पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. सेंट्रलाइज्ड ट्रैफिक कंट्रोल (सीटीसी) की 32 सदस्यों वाली एक और टीम आधे घंटे पहले रवाना हुई.

ओडिशा के मुख्य सचिव ने दिया बयान

ओडिशा के मुख्य सचिव ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में शिफ्ट किया गया है.

अब तक 179 यात्री घायल

ताजा जानकारी के मुताबिक, अब तक ट्रेन हादसे में 179 यात्रियों के घायल होने की खबर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोरोमंडल हादसे पर ममता बनर्जी का ट्वीट

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शोक जाहिर किया है. ममता ने ट्वीट किया, “यह जानकर हैरानी हुई कि पश्चिम बंगाल से यात्रियों को ले जा रही शालीमार-कोरोमंडल एक्सप्रेस आज शाम बालासोर के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई. हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हम अपने लोगों की भलाई के लिए ओडिशा सरकार और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ कोऑपरेट कर रहे हैं. हमारे इमरजेंसी कंट्रोल रूम को तुरंत 033- 22143526/22535185 नंबर के साथ एक्टिव कर दिया गया है.”

कब हुआ हादसा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ट्रेन दोपहर 3.15 मिनट पर यह ट्रेन शालीमार स्टेशन से निकली थी. करीब 7 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन ओडिशा के बालासोर से 40KM दूर बहानागा स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गई. 

दुर्घटनास्थल पर राहत ट्रेनें रवाना

दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेनों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं इसका तत्काल पता नहीं चल सका है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है. हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है.

अभी तक 50 से अधिक यात्रियों को बहानागा के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. बालासिनोर और आसपास के अन्य जिलों से भी मेडिकल की टीम मदद के लिए रवाना हो गई है

कोरोमंडल एक्सप्रेस की 8 बोगियां पलटी

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की 8 बोगियां पलट गई हैं. ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया. राहत और बचाव का काम चल रहा है.





Source link

x