Coromandel Express Train Accident In Odisha Balasore Here Is Full List Of Helpline Numbers – Helpline Numbers: कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार, परिजनों की जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क



16j4ddf odisha train Coromandel Express Train Accident In Odisha Balasore Here Is Full List Of Helpline Numbers - Helpline Numbers: कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार, परिजनों की जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

नई दिल्ली:

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी से टकराने के बाद ट्रेन की 15 बोगियां पटरी से उतर गई. इनमें से 4 बोगियां रेल की सीमा से ही बाहर चली गईं. ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया. ये ट्रेन हावड़ा से चेन्नई जा रही थी. इस हादसे में अब तक 300 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है. जबकि 50 यात्रियों की मौत की भी सूचना आ रही है. फिलहाल राहत और बचाव का काम चल रहा है. 

यह भी पढ़ें

एसआरसी ओडिशा और डीजी फायर सर्विसेज को व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए पहले ही मौके पर भेज दिया गया है. बालासोर और उसके आसपास के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. एससीबीएमसी को भी अलर्ट कर दिया गया है.

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के हेल्पलाइन नंबर:-

ओडिशा सरकार: 06782-262286

हावड़ा: 033-26382217

खड़गपुर: 897207395, 9332392339

बालासोर: 8249591559, 7978418322

शालीमार: 9903370746

भद्रक: 8455889900

जाजपुर केनोझर रोड: 8455889906

कटक: 8455889917

भुवनेश्वर: 8455889922

खुर्दा रोड: 6370108046

ब्रह्मपुर: 89173887241

बालूगांव: 9937732169

पलासा: 8978881006

हावड़ा: 033-26382217

खड़गपुर: 8972073925, 9332392339

बालासोर: 8249591559, 7978418322

शालीमार: 9903370746

साउथ सेंट्रल रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

1. एससीआर मुख्यालय, रेल निलयम, सिकंदराबाद:

040 – 27788516

2. विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन

0866 – 2576924

3. राजमुंदरी रेलवे स्टेशन:

0883 – 2420541

4. रेनिगुंटा रेलवे स्टेशन:

9949198414.

5. तिरुपति रेलवे स्टेशन: 

7815915571



Source link

x