Country without forest in the world qatar here know interesting facts


General Knowledge: ऐसा माना जाता है कि जंगलों के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है. जंगलों के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है, लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में ऐसा देश भी है जहां आपको जंगलों की हरियाली देखने को नहीं मिलेगी. यह मध्य पूर्व में बसा एक छोटा सा देश है, जो अपने विशाल तेल और नैचुरल गैस के भंडार के लिए जाना जाता है. दरअसल कतर के बारे में आपने जरूर सुना होगा. इस मुल्क में दूर-दूर तक के नामों निशान नहीं हैं, लेकिन फिर भी लोग आलीशान जिंदगी जीते हैं.

कतर की भौगोलिक स्थिति ही ऐसी है, जिसमें…

कतर की भौगोलिक स्थिति ही ऐसी है, जिसमें वनस्पित नहीं पनप सकती. कतर एक छोटा लेकिन बहुत समृद्ध देश है, जिसकी इकोनॉमी मुख्य रूप से तेल और गैस उद्योग पर निर्भर करती है. दरअसल कतर का मौसम शुष्क है और बारिश बहुत कम होती है. ऐसे में इस देश में टेम्प्रेचर हमेशा हाई रहता है, जिससे पेड़-पौधों का जिंदा रहना तकरीबन नामुमकिन है. बहरहाल इस मुल्क का ज्यादातर हिस्सा रेगिस्तान है. रेगिस्तान में कुछ किस्म के ही पौधे उग सकते हैं. कहा जाता है कि यहां ऑयल और गैस के उत्पादन के लिए बड़े पैमाने पर जमीन का उपयोग होने के चलते जंगल बर्बाद होते चले गए.

ये भी पढ़ें-

अफगानिस्तान में महिलाओं से अब तक क्या-क्या अधिकार छीन चुका है तालिबान? ये रही पूरी लिस्ट

केमल राइडिंग और स्थानीय बाजारों में खूब…

हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि जंगल नहीं होने के बाद भी कतर में टूरिज्म तेजी से बढ़ता जा रहा है. यहां टूरिस्ट डेजर्ट सफारी का लुत्फ लेते हैं. इसके अलावा केमल राइडिंग और स्थानीय बाजारों में खूब खरीदारी करते हैं.

ये भी पढ़ें-

प्रधानमंत्री से लेकर स्पीकर तक, जानें कब और किसके खिलाफ लाया जा सकता है अविश्वास प्रस्ताव

ऊंट की सवारी करना, यहां की एक विशेषता है. कतर की संस्कृति भी पर्यटकों को आकर्षित करती है.​ इतना ही नहीं कतर के गांव भी किसी बड़े शहरों की तुलना में कमतर नहीं हैं.

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान से अलग होने से पहले बांग्लादेश में इतनी थी हिंदुओं की संख्या, हैरान करने वाला है आंकड़ा



Source link

x