Court Sends Former Bhushan Steel Promoter Neeraj Singhal To Judicial Custody Till July 8 – कोर्ट ने भूषण स्टील के पूर्व प्रमोटर नीरज सिंघल को 8 जुलाई तक की न्यायिक हिरासत में भेजा
56 हज़ार करोड़ बैंक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार भूषण स्टील के पूर्व प्रमोटर व MD नीरज सिंघल को राउज़ एवेन्यु कोर्ट में पेश किया गया. नीरज सिंघल की ED हिरासत खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने नीरज सिंघल को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की. जिसके बाद राउज़ एवेन्यु कोर्ट ने नीरज सिंघल को न्यायिक हिरासत में भेजा.