Cow Hug Day: गाय को गले लगाने के फायदे और महत्व


Last Updated:

Hug Day 2025 Special: हग डे पर अक्सर व्यक्ति उस इंसान को गले लगाना पसंद करता है जिससे वह प्यार करता है. वह उनका पार्टनर, पैरेंट्स या दोस्त हो सकते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो गाय को गले लगाना पसंद करत…और पढ़ें

क्या है Cow Hug Day, दुनियाभर में क्यों है इसका ट्रेंड, जानिए इसके फायदे

गाय को हग करने से मेंटल हेल्थ अच्छी रहती है (Image-Instagram)

Cow Hug Day: वैलेंटाइन वीक के छठे दिन हग डे मनाया जाता और इस दिन को लेकर लोग एक्साइटेड भी रहते हैं क्योंकि इस दिन वह अपने किसी खास के गले मिलकर उन्हें स्पेशल महसूस कराते हैं. वहीं 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन कुछ लोग Cow Hug Day भी मनाते हैं. यह गायों के प्रति प्यार दिखाने का दिन है.

क्या है Cow Hug Day
Cow Hug Day की शुरुआत 14 फरवरी 2023 को हुई. भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने इसकी नींव रखी. उन्होंने इस दिन की घोषणा करते हुए कहा कि लोग गाय से प्यार करें और उन्हें भी गले लगाएं. हालांकि तब इस अपील पर खूब मजाक उड़ाया गया और सोशल मीडिया पर इसके मीम्स भी खूब वायरल हुए लेकिन बाद में लोग इस पर गंभीर होने लगे.

गाय को माना जाता है माता
एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने गाय को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी बताया. भारत की संस्कृति में गाय का महत्व हमेशा से रहा है. लोग गाय को माता मानते हैं और हर रोज घर की पहली रोटी गाय के लिए ही निकाली जाती है. कई लोगों के घर का खर्च गाय की वजह से ही चलता है. इसलिए गायों को सम्मान देना जरूरी है. इस दिन को मनाने के पीछे की वजह वेस्टर्न कल्चर के प्रभाव को कम करना भी है.

गाय को गले लगाने के फायदे
गाय एक पालतू पशु है. इसे गले लगाने के कई फायदे हैं. मनोचिकित्सक राजीव अरोड़ा कहते हैं कि जब व्यक्ति किसी पशु को छूता है या बातें करता है तो इससे मेंटल हेल्थ अच्छी रहती है. ऐसे लोगों को डिप्रेशन, एंग्जाइटी या अकेलेपन की समस्या नहीं होती. बॉडी में कॉर्टिसोल नाम के स्ट्रेस हार्मोन घटने लगते हैं और व्यक्ति का तनाव दूर होता है. साथ ही डोपामाइन और सेरोटोनिन नाम के हैप्पी हार्मोन्स का स्तर बढ़ जाता है. जिससे व्यक्ति खुश रहने लगता है. वहीं, कुछ रिसर्च में सामने आया कि जिन लोगों को डिमेंशिया या ऑटिज्म की बीमारी थी, जब उन्होंने गाय को गले लगाया तो इससे उनके स्वास्थ्य में पॉजिटिव बदलाव देखने को मिला.

विदेशों में भी होता काउ हग डे
विदेशों में भी खूब गाय पालने का रिवाज है. वहां के थेरेपिस्ट हाउ हग को थेरेपी मानते हैं. अमेरिका में गाय के गले लगना एक पॉपुलर ट्रेंड है. कई काउ फॉर्म पर ऐसा होता है. यहीं नहीं नीदरलैंड में यह चलन है. यहां सदियों से गायों को लगे लगाया जा रहा है और इसे मानसिक उपचार के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. डेनमार्क में भी काउ हग होती है. 

homelifestyle

क्या है Cow Hug Day, दुनियाभर में क्यों है इसका ट्रेंड, जानिए इसके फायदे



Source link

x