Cricketer Rinku Singh has more money or MP Priya Saroj know who has how much property
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सिंह की सगाई की खबरों ने सोशल मीडिया पर यूजर्स को नया कंटेंट दे दिया है. हालांकि प्रिया सरोज के पिता ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इन खबरों को निराधार बताया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की कितनी संपत्ति है और इन दोनों में कौन सबसे ज्यादा अमीर है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
Table of Contents
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह क्रिकेट मैदान पर अपने चौके छक्के की वजह से हमेशा छाए रहते हैं. लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण उनकी शादी है. इतना ही नहीं सांसद सरोज सिंह से शादी की चर्चा के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रिया सरोज को सर्च करना शुरू कर दिया है.
कौन हैं सांसद प्रिया सरोज?
अब सवाल ये है कि क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी जिस सांसद प्रिया सरोज से होने की बात हो रही है, आखिर वो कौन हैं? बता दें कि प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के राजनीतिक परिवार से आती हैं. उनके पिता तूफानी सरोज मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रह चुके हैं. उन्होंने 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया है. वहीं प्रिया सरोज भी अपने पिता को देखते हुए राजनीति में कदम रखा है. प्रिया सरोज सिंह राजनीति में उतरने के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए सिर्फ 25 वर्ष की आयु में सांसद बनने का गौरव प्राप्त किया है. उन्होंने भाजपा के प्रतिद्वंद्वी भोलानाथ को 35,850 वोटों के अंतर से हराया था. बता दें कि इतनी कम उम्र में ही सांसद बनने वाली प्रिया सरोज देश में दूसरी सबसे कम आयु की सांसद हैं.
कितनी है प्रिया सरोज सिंह की संपत्ति?
अब सोशल मीडिया पर लोग सर्च कर रहे हैं कि प्रिया सरोज सिंह की कितनी संपत्ति है? आज हम आपको बताएंगे कि सांसद प्रिया सरोज की संपत्ति कितनी है. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रिया सरोज ने अपने हलफनामें में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था. जिसके मुताबिक उनके पास ना तो अपना घर है और न ही किसी गाड़ी का मालिकाना हक है. उन्होंने कहा कि उनके पास ज्वेलरी के नाम पर केवल 5 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत लोकसभा चुनाव 2024 से पहले लगभग 32 हजार रुपये आंकी गई थी. वहीं प्रिया सरोज ने अपने हलफनामे में बताया कि उनकी कुल संपत्ति 11,25,719 रुपये है, जिसमें से 10,18,000 रुपये से कुछ ज्यादा यूनियन बैंक में जमा हैं. इसके अलावा उनके पास कुल लोकसभा चुनाव के समय 75,000 हजार रुपये नकद था.
रिंकू सिंह की संपत्ति?
बता दें कि गरीब परिवार में जन्म क्रिकेटर रिंकू सिंह ने अपने टैलेंट के दम पर आज सब कुछ हासिल किया है. जानकारी के मुताबिक 2024 की शुरुआत तक रिंकू सिंह की संपत्ति करीब 8 करोड़ रुपये आंकी गई थी. जिसमें उनकी वार्षिक आय करीब 60 से 80 लाख रुपये रहने का अनुमान था. रिंकू सिंह की कमाई का बड़ा हिस्सा उनके आईपीएल फीस, बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट और कुछ ब्रांड एंडोर्समेंट था. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिंकू सिंह के नाम अलीगढ़ में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा रिंकू सिंह के पास Ford Endeavour, Toyota Innova और Mahindra Scorpio-N जैसी कारें भी हैं.
ये भी पढ़ें:सुनीता विलियम्स ने स्पेस वॉक के दौरान की ISS की मरम्मत, जानें अंतरिक्ष में औजार कैसे करते हैं काम?