Anyone search obscenity: यूपी में इंटरनेट पर अश्लीलता खोजी तो झट से चला जाएगा मेसेज, और फिर सर्च करने वालों की खैर नहीं

Anyone search obscenity: एडीजी नीरा रावत (IPS Nira Rawat) ने बताया कि इस पूरी योजना का नाम हमारी सुरक्षा (Hamari suraksha) दिया गया है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश (UP news) के सभी इंटरनेट यूजर (Internet user in UP) तक पहुंचने का टारगेट रखा गया है।

हाइलाइट्स:

  • यूपी में वीमेन पावर लाइन शुरू कर रहा हमारी सुरक्षा योजना
  • इंटरनेट एनालिटिक्स स्टडी के लिए oomuph नाम की कंपनी रखी गई
  • कंपनी यूपी में आपत्तिजनक चीजें सर्च करने वालों पर रखेगा नजर
  • ऐसे लोगों का डीटेल 1090 को भेजा जाएगा, फिर 1090 लोगों के भेजेगा मेसेज

लखनऊ
इंटरनेट पर अश्लीलता देखने वालों पर अब 1090 की एक टीम नजर रखेगी। ऐसा करना वालों को सचेत किया जाएगा। इसी के साथ महिलाओं तक भी अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए 1090 समय-समय पर जागरूकता संदेश और मेसेज सोशल मीडिया पर हर प्लेटफॉर्म के माध्यम से भेजेगा।

1090 में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में एडीजी नीरा रावत ने बताया कि इंटरनेट के बढ़ते हुए प्रयोग को देखते हुए 1090 ने भी लोगों तक पहुंचने के लिए इसी माध्यम का प्रयोग किया। उत्तर प्रदेश में डिजिटल चक्रव्यूह (महिला सुरक्षा के लिए 360 डिग्री इकोसिस्टम) के लिए एक डिजिटल आउटरीच रोडमैप तैयारा किया।

डेटा का एनालिटिक्स किया जाएगा

एडीजी नीरा रावत ने बताया कि इंटरनेट के एनालिटिक्स को स्टडी करने के लिए oomuph नाम की एक कंपनी से रखा गया है। वो डेटा के माध्यम इंटरनेट क्या सर्च किया जा रहा है इस पर नजर रखेगी। अगर कोई व्यक्ति इंटरनेट पर अश्लीलता देखते है तो उसके संकेत एनालिटिक्स टीम को मिल जाएंगे। टीम उसके बारे में 1090 टीम को बता देगी। 1090 की टीम उस व्यक्ति को ऐसी सामग्री से सचेत रहने के लिए जागरूकता के मेसेज भेजेगी। ऐसा करने से अपराध की शुरुआत पर ही रोक लगाई जा सकेगी।

चरणवार लोगों तक पहुंच बढ़ाई जाएगी
एडीजी नीरा रावत ने बताया कि इस पूरी योजना का नाम (हमारी सुरक्षा) दिया गया है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी इंटरनेट यूजर तक पहुंचने का टारगेट रखा गया है। इस योजना को चरणवार ढंग से पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। आने वाले समय में 1090 सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहेगा और अलग-अलग सोशल मीडिया के यूजरों तक इसकी पहुंच होगी। सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाने वाले मेसेज और संदेश भी तैयार किए गए हैं।

इंटरनेट का इस्तेमाल
यूपी में इंटरनेट यूजर : 11.60 करोड़
16 से 64 साल के यूजर : 67 प्रतिशत
ग्रामीण इलाके में इंटरनेट यूजर : 69 प्रतिशत
एक दिन में औसत यूज : 6 घंटे

x