Crop worth billions ruined in just 30 minutes in Bhagalpur
भागलपुर के नवगछिया में एक बड़ी त्रासदी घटित हुई, जब महज 30 मिनट के भीतर अरबों रुपये का फसल बर्बाद हो गया. नवगछिया, जिसे केलांचल और मकलांचल के नाम से भी जाना जाता है, यहां पर बड़े पैमाने पर केला और मक्के की खेती की जाती है. लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण गोपालपुर में बने बांध का एक हिस्सा टूट गया, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया और किसानों की फसलें नष्ट हो गईं.
देखते ही देखते खेत में भर गया पानी:
किसानों के अनुसार, मक्के की फसल लगभग पकने के कगार पर थी और वे इसकी कटाई की तैयारी कर रहे थे. अचानक बांध टूटने से पूरा इलाका जलमग्न हो गया, जिससे दर्जनों गांवों की फसलें बर्बाद हो गईं. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पानी में डूबी फसल को बचाना असंभव हो गया.
अरबों की फसल हुई बर्बाद:
किसानों का कहना है कि एक एकड़ में लाखों रुपये का मुनाफा होता है, और बांध के बनने के बाद से तीन फसलों की पैदावार होती है. यदि एक एकड़ में एक लाख रुपये का मुनाफा होता है, तो 5,000 एकड़ की फसल बर्बाद होने पर नुकसान का अंदाजा अरबों में लगाया जा सकता है. इस त्रासदी ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
मात्र 30 मिनट में तबाही:
किसानों ने बताया कि बांध टूटने के बाद महज 30 मिनट के भीतर पूरे इलाके में पानी भर गया. किसान सरजू सिंह ने बताया कि जब वे दूध देने के लिए डेयरी गए थे, तब तक सब ठीक था, लेकिन लौटते ही उन्होंने देखा कि पूरा खेत पानी में डूब चुका था. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है, क्योंकि कई किसानों ने कर्ज लेकर खेती की थी, जिसे अब वापस करना मुश्किल हो जाएगा.
बांध का निर्माण और मरम्मत:
इस बांध का निर्माण 44 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था, और हाल ही में 15 करोड़ रुपये की लागत से इसका मरम्मत कार्य भी किया गया था. बावजूद इसके, बांध का टूटना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा.
Tags: Bhagalpur news, Bihar flood, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 06:16 IST