CSIR UGC NET 2023 And JEE Mains 2024 Last Date To Apply Today 30 November Apply Now


JEE Mains 2024 & CSIR UGC NET 2023 Registration: प्रवेश परीक्षाओं के लिहाज से आज बड़ा दिन है. आज यानी 30 नवंबर 2023 दिन गुरुवार को जेईई मेन और सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी मौका है. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. एनटीए आज इन दोनों परीक्षाओं के एप्लीकेशन लिंक बंद कर देगा. जानते हैं इनसे जुड़े जरूरी डिटेल.

जेईई मेन 2024

ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर इंजीनियरिंग का आयोजन 24 जनवरी 2024 से 1 फरवरी 2024 के बीच किया जाएगा. इसके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए आपको jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा.

सेकेंड सेशन 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में डिटेल में जानकारी पानी हो या फॉर्म भरना हो या लेटेस्ट अपडेट पता करना हो, ऊपर बतायी गई वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

सीएसआईआर यूजीसी नेट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए भी रजिस्ट्रेशन बंद कर देगी. अभी तक आवेदन न कर पाए हों तो तुरंत अप्लाई कर दें. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – csirnet.nta.ac.in. यहां से आवेदन करें और डिटेल व अपडेट भी पता करें.

कब होगा एग्जाम

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज है, जबकि इसके एप्लीकेशन में करेक्शन 2 से 4 दिसंबर 2023 के बीच किया जा सकेगा. परीक्षा का आयोजन 26, 27, 28 दिसंबर 2023 के दिन किया जाएगा. आज रात में 11.50 के पहले फॉर्म भर दें.

इतना लगेगा शुल्क

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1100 रुपये शुल्क देना होगा. ईडब्ल्यूएस ओबीसी – नॉन क्रीमी लेयर को 550 रुपये, एससी, एसटी, थर्ड जेंडर को 275 रुपये और पीएच कैटेगरी को शुल्क नहीं देना है. पेमेंट नेट बैंकिंग से होगा. अन्य कोई भी डिटेल जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: AAI में अप्रेंटिस के पद पर चल रही है भर्ती, तुरंत कर दें अप्लाई 

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x