CSIR UGC NET 2023 Answer Key Objections Window Close Today Raise Your Objections Till 11.50 PM Today – CSIR UGC NET 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की अंतिम तिथि आज


CSIR UGC NET 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की अंतिम तिथि आज

CSIR UGC NET 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की अंतिम तिथि आज

नई दिल्ली:

CSIR UGC NET 2023 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) यूजीसी नेट दिसंबर 2022 और जून 2023 की आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो को आज, 16 जून को बंद कर देगी. जो उम्मीदवार नेट प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां उठाना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाना होगा. उम्मीदवार आज रात 11.50 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवारों को सीएसआईआर यूजीसी नेट आंसर-की 2023 के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये का गैर-वापसी योग्य शुल्क देना होगा.

यह भी पढ़ें

एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 का आयोजन 6, 7, 8 जून को देश के 178 शहरों में स्थित 426 परीक्षा केंद्रों पर किया था. इस साल सीएसआईआर नेट परीक्षा में कुल 2,74,027 उम्मीदवार शामिल हुए थे. 

उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों को विषय विशेषज्ञों सही ठहराते हैं तो यूजीसी नेट आंसर-की 2023 को संशोधित किया जाएगा और अंकों की गणना फाइनल आंसर-की के अनुसार की जाएगी. आपत्ति के समाधान के बाद सीएसआईआर यूजीसी नेट फाइनल आंसर-की और नेट रिजल्ट 2023 को जारी किया जाएगा. सीएसआईआर यूजीसी नेट परिणाम 2023 जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर घोषित होने की उम्मीद है.  नेट परिणाम 2023 के साथ कट-ऑफ भी घोषित किया जाएगा.

NEET Result 2023: नीट यूजी टॉपर प्रभंजन उस राज्य से हैं, जो नीट परीक्षा के विरोध में है, इस राज्य के चार छात्र टॉप 10 में शामिल

सीएसआईआर यूजीसी नेट आंसर-की 2023 को चुनौती कैसे दें | How to challenge CSIR UGC NET answer key 2023

  • सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं.
  • अब उम्मीदवार आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन का उपयोग करके लॉगिन करें और सबमिट करें.
  • इसके बाद  “View Question Paper” या “Click to view /Challenge Answer Key” पर क्लिक करें.
  • क्यूश्चन आईडी अनुक्रमिक क्रम में प्रदर्शित किए जाएंगे.
  • वांछित विकल्प पर क्लिक करने के बाद, नीचे ‘Save your Claims’ स्क्रॉल करें और अगली स्क्रीन पर जाएं.
  • अंत में शुल्क का भुगतान करके सहायक दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद ‘Save your claim’को सहेंजे. 


 



Source link

x