CSK ने IPL 2024 के पहले मैच में मारी बाजी, किन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा दूसरा मुकाबला, जानें डिटेल्स
नई दिल्ली. आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार जीत दर्ज की. मुस्तफिजुर रहमान की शानदार गेंदबाजी के दम पर सीएसके ने यह मैच आसानी से जीत लिया. अब सवाल ये है कि किन दो टीमों के बीच आईपीएल का दूसरा मैच खेला जाएगा?
आईपीएल 2024 का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी तो वहीं, शिखर धवन पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे. बता दें कि इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग दोपहर 3:30 बजे से शुरू हो जाएगी. मैच शाम 4 बजे से खेला जाएगा.
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: ऋषभ पंत (कप्तान), अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, हैरी ब्रूक, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड वार्नर, ललित यादव, मिचेल मार्श, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, खलील अहमद, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, विक्की ओस्तवाल, रसिख सलाम, झे रिचर्डसन, ईशांत शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, कुमार कुशाग्र.
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: शिखर धवन, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत भाटिया, अथर्व टाइड, ऋषि धवन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, विदवथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल, राइली रूसो, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, शशांक सिंह, प्रिंस चौधरी और विश्वनाथ प्रताप सिंह
.
Tags: DC vs PBKS, Delhi Capitals, IPL 2024, Punjab Kings
FIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 06:44 IST