CSK टीम के प्लेयर ने रणजी ट्रॉफी में लगाया तूफानी शतक, मेगा ऑक्शन में सिर्फ 30 लाख रुपए में किया था शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को शुरू होने में भले ही अभी थोड़ा समय बचा है लेकिन रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे राउंड का आगाज होने के साथ सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें उनके प्लेयर्स के प्रदर्शन पर जरूर होगी। इसी में एक नाम चेन्नई सुपर किंग्स टीम की स्क्वाड का आईपीएल 2025 में हिस्सा 18 साल के खिलाड़ी आंद्रे सिद्धार्थ का शामिल है जो रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में तमिलनाडु टीम की तरफ से खेल रहे हैं। आंद्रे ने चंडीगढ़ के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू हुए मुकाबले में बेहतरीन तूफानी शतकीय पारी खेलने के साथ अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकालने का भी काम किया।
आंद्रे सिद्धार्थ के बल्ले से देखने को मिली 106 रनों की पारी
तमिलनाडु और चंडीगढ़ के बीच एलीट ग्रुप डी में खेले जा रहे मुकाबले में तमिलनाडु की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने अपनी पहली पारी में 126 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद आंद्रे सिद्धार्थ ने बाबा इंद्रजीत के साथ मिलकर ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि 5वें विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी भी की। बाबा इंद्रजीत 49 रनों की पारी खेलकर जहां पवेलियन लौट गए तो वहीं आंद्रे सिद्धार्थ के बल्ले से 143 गेंदों में 106 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली जिसमें उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के भी लगाए। आंद्रे की इस पारी के चलते तमिलनाडु की टीम अपनी पहली पारी में 301 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 लाख रुपए में अपनी टीम का बनाया था हिस्सा
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आंद्रे सिद्धार्थ को 30 लाख रुपए में अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था। वहीं 18 साल के इस खिलाड़ी के रिकॉर्ड को देखा जाए तो अब आंद्रे सिद्धार्थ ने 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 400 से अधिक रन बनाने के साथ एक शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। वहीं लिस्ट-ए फॉर्मेट में आंद्रे ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और उसमें उन्होंने 20 के औसत से कुल 40 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें
Ranji Trophy में दिखा रवींद्र जडेजा की फिरकी का जादू, दिल्ली के खिलाफ खोला पंजा
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप, ऐसे कैसे जीतेंगे आईसीसी खिताब