CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स को अंक तालिका में हुआ बड़ा फायदा, टॉप 4 में हुई एंट्री


CSK vs SRH- India TV Hindi

Image Source : AP
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 46वां मुकाबला खेला गया। इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बड़ा आसानी के साथ अपने नाम कर लिया। चेन्नई की जीत में पूरी टीम का ऑलराउंड प्रदर्शन रहा। बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक, यहां तक कि फील्डिंग में भी उन्होंने कमाल का खेल दिखाया। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हराया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही सीएसके को अंक तालिका में भी बड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने लंबी छलांग लगाई है और तीन टीमों को पीछे छोड़ दिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स को हुआ फायदा

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। इस मैच से पहले वह छठे नंबर पर थे, लेकिन मैच जीतते ही वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को नुकसान हुआ है। वह मैच से पहले तीसरे स्थान पर थे, लेकिन अब वें चौथे स्थान पर आ गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टेबल पर 9 मैचों में 5 जीत, चार हार और +0.810 नेट रनरेट के साथ मौजूद है। सनराइजर्स का हाल भी कुछ ऐसा ही है, लेकिन उनका नेट रन रेट +0.075 है। जिसके कारण वह सीएसके से नीचे हैं।

कैसा रहा मैच का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 212 रन बनाए हैं। इस दौरान टीम की शुरुआत तो कुछ खास नहीं रही थी और उन्होंने सिर्फ 19 के स्कोर पर अपना पहला विकेट अचिंक्या रहाणे के रूप में खो दिया था। इसके बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल ने मिलकर पारी को संभाला और दोनों ने काफी तेजी से बल्लेबाजी शुरू कर दी। डेरिल मिचेल 32 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरी छोर से गायकवाड़ ने टीम की पारी को संभाले रखा। इसके बाद उन्होंने शिवम दुबे के साथ साझेदारी की और इस मैच में दुबे ने 20 गेंदों पर 39 और गायकवाड़ ने 54 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली। वह अपने शतक से थोड़े से के लिए चूक गए।

मैच की दूसरी पारी में सनराइजर्स के सामने एक बड़ा टारगेट था, लेकिन उनकी टीम 18.5 ओवर में 134 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। मैच की दूसरी पारी में तुषार देशपांडे ने 3 ओवर में ओवर में 27 रन देकर चार विकेट हासिल किए। सनराइजर्स की ओर से एडन मारक्रम ने सर्वाधिक 32 रनों की पारी खेली। तुषार देशपांडे के अलावा इस मैच में मुस्तफिजुर रहमान और मथीषा पथिराना ने 2 विकेट, वहीं रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें

CSK vs SRH: एमएस धोनी का बड़ा कीर्तिमान, IPL में इस मुकाम तक पहुंचने वाले बने पहले खिलाड़ी

तुषार देशपांडे का बड़ा कारनामा, इस सीजन सिर्फ तीन ही गेंदबाज कर सके ऐसा

Latest Cricket News





Source link

x