CTET 2024 : सीटीईटी दिसंबर के लिए शुरू हो गया आवेदन, जानें कौन हो सकता है शामिल, कब होगी परीक्षा


CTET 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी 17 सितंबर से शुरू हो गया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर 16 अक्टूबर 2024 तक किया जा सकता है. सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को किया जाएगा.

सीटीईटी का आयोजन कक्षा 1 से पांच और 6वीं से आठवीं तक की कक्षाओं का टीचर बनने की अर्हता के लिए किया जाता है. सीटीईटी में दो पेपर होते हैं. एक पेपर प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 5 तक) और दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 तक के लिए होता है. सीटीईटी दिसंबर 2024 में पेपर-2 का आयोजन सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और पेपर-1 दोपहर 02:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा.

CTET 2024 : सीटीईटी दिसंबर के लिए अप्लीकेशन फीस

सीटीईटी परीक्षा के लिए अप्लीकेशन फीस जनरल और ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) को एक पेपर के लिए 1000 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये चुकानी होगी. जबकि एससी/एसटी/ दिव्यांग उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये चुकानी होगी.

CTET 2024 : सीटीईटी के लिए योग्यता

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने जो योग्यता निर्धारित की है, उसके अनुसार सीटीईटी पेपर-1 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास और दो साल का डीएलएड / चार साल का बीईएलएड कोर्स पास होना चाहिए. जबकि पेपर-2 के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन और बीएड या इसके समकक्ष डिग्री. उम्र सीमा की बात करें तो सीटीईटी में शामिल होने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है. जबकि अधिकतम उम्र की कोई लिमिट नहीं है.

ये भी पढ़ें 

RRB NTPC 2024 : रेलवे में 11000 से ज्यादा नौकरियां, जानें किन पदों पर होगी भर्ती, कितनी मिलेगी सैलरी

Railway Bharti 2024 : रेलवे में 10वीं पास के लिए 1679 नौकरियां, ITI करने वाले भरें फॉर्म, शुरू हो गया है आवेदन

Tags: Central Teacher Eligibility Test, CTET exam, Government teacher job, Job and career



Source link

x