CUET PG के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी मौका, कल खत्म होगी आवेदन प्रोसेस
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG 2025) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें, क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 8 फरवरी 2025 को रात 11:50 बजे पंजीकरण विंडो बंद कर देगी.
इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 8 फरवरी कर दिया गया है, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है.
मार्च में होगी परीक्षा, बदला गया समय
CUET PG 2025 परीक्षा 13 मार्च से 31 मार्च के बीच तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 157 विषयों में प्रवेश मिलेगा. परीक्षा का आयोजन देशभर के 312 शहरों और विदेश के 27 शहरों में किया जाएगा. इस बार परीक्षा की अवधि को 105 मिनट से घटाकर 90 मिनट कर दिया गया है, हालांकि प्रश्नों की संख्या 75 ही रहेगी.
यह भी पढ़ें: स्ट्रीट मैथ्स और स्कूल मैथ्स के बीच बड़ा अंतर, रिसर्च में हुआ खुलासा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
किसे कितनी देनी होगी फीस
जनरल कैटेगरी: 2 पेपर के लिए 1400 रुपये, अतिरिक्त पेपर के लिए 700 रुपये
OBC-NCL/EWS: 2 पेपर के लिए 1200 रुपये, अतिरिक्त पेपर के लिए 600 रुपये
SC/ST/थर्ड जेंडर: 2 पेपर के लिए 1100 रुपये, अतिरिक्त पेपर के लिए 600 रुपये
PwBD उम्मीदवार: 2 पेपर के लिए 1000 रुपये, अतिरिक्त पेपर के लिए 600 रुपये
विदेशी उम्मीदवार: 2 पेपर के लिए 7000 रुपये, अतिरिक्त पेपर के लिए 3500 रुपये
यह भी पढ़ें: बिहार की एक मात्र NAAC A++ सेंट्रल यूनिवर्सिटी जहां आप भी ले सकते हैं एडमिशन, जानिए क्या है प्रोसेस
ये हैं जरूरी डेट्स
आवेदन की अंतिम तिथि: 8 फरवरी 2025 (रात्रि 11.50 बजे तक)
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 9 फरवरी 2025
फॉर्म में करेक्शन विंडो: 10 से 12 फरवरी 2025
परीक्षा तिथि: 13 से 31 मार्च 2025
एडमिट कार्ड उपलब्ध: परीक्षा से 4 दिन पहले
कैसे करें पंजीकरण
- स्टेप 1: सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाएं.
- स्टेप 2: अब होमपेज पर “CUET PG 2025 के लिए पंजीकरण अभी लाइव है” लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद “नया पंजीकरण” विकल्प चुनें और आवेदन फॉर्म भरें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार इसे सबमिट करें.
- स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें: MAH LLB CET 2025: रजिस्ट्रेशन की डेट्स बढ़ाई गई, यहां से करें आवेदन, जानिए नई लास्ट डेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI