CUET PG 2025: आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी, जानें फीस और परीक्षा पैटर्न
Last Updated:
CUET PG 2025 : एनटीए सीयूईटी पीजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बंद करने वाला है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि करीब है. सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में तीन शिफ्ट में किया जाएगा.
![सीयूईटी पीजी के लिए इस दिन बंद हो जाएगा आवेदन, मार्च में होगी परीक्षा सीयूईटी पीजी के लिए इस दिन बंद हो जाएगा आवेदन, मार्च में होगी परीक्षा](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/cuet-pg-2025-02-c75a03f5b16398cb9faede1f89716023.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
CUET PG 2025 : सीयूईटी पीजी परीक्षा देश में 312 शहरों में होगी.
CUET PG 2025 : सीयूईटी पीजी 2025 के लिए 8 फरवरी को आवेदन की लास्ट डेट है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के लिए आवेदन रात 11 बजकर 50 मिनट तक किया जा सकेगा. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 1 फरवरी थी. जिसे बढ़ाकर 8 फरवरी कर दिया गया था. सीयूईटी पीजी के लिए अप्लीकेशन फीस 9 फरवरी तक किया जा सकता है. अगर आप भी पीजी कोर्स में एडमिशन लेने वाले हैं तो सीयूईटी पीजी 2025 के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.ntaonline.in/ पर जाकर कर दें.
CUET PG 2025 : सीयूईटी पीजी के लिए अप्लीकेशन फीस
सीयूईटी पीजी 2025 के लिए अप्लीकेशन फीस जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए दो पेपर के लिए 1400 रुपये है. प्रत्येक अतिरिक्त पेपर के लिए 700 रुपये फीस और देनी होगी. इसी तरह ओबीसी-एनसीएल, EWS को दो पेपर के लिए 1200 और प्रत्येक अतिरिक्त पेपर के लिए 600 रुपये फीस अलग से देनी होगी. जबकि एससी, एसटी और थर्ड जेंडर को दो पेपर के लिए 1100 रुपये और अतिरिक्त पेपर के लिए 600 रुपये फीस और देनी होगी. दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए दो पेपर की फीस 1000 रुपये और प्रत्येक अतिरिक्त पेपर के लिए 600 रुपये है. भारत से बाहर के उम्मीदवारों को दो पेपर के लिए 7000 रुपये और अतिरिक्त पेपर के लिए 3500 रुपये फीस अलग से देनी होगी.
CUET PG 2025 : सीयूईटी पीजी परीक्षा पैटर्न
सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्ट में किया जाएगा. परीक्षा 90 मिनट की होगी. यह परीक्षा 157 विषयों के लिए होती है. परीक्षा का आयोजन देश के 312 शहरों और विदेश के 27 शहरों में किया जाएगा.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 06, 2025, 20:39 IST