CUET Result 2023 Link Out Download Scorecard Check College Wise CUET Cut Off For Admissions


CUET Cut Off 2023 For DU Admission: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट के नतीजे जारी किए जा चुके हैं. अगले चरण में एडमिशन लिए जाएंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को उनके पर्सेंटाइल के मुताबिक कॉलेज एलॉट किया जाएगा. जब अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन की बारी आती है तो स्टूडेंट्स की पहली च्वॉइस दिल्ली यूनिवर्सिटी होती है. वे कोशिश करते हैं कि यहां के कॉलेजों में ही एडमिशन मिल जाए. चूंकि स्टूडेंट्स की संख्या बहुत ज्यादा होती है इसलिए केवल चुनिंदा छात्र ही प्रवेश पाते हैं. इसके लिए हर कॉलेज कोर्स के मुताबिक पर्सेंटाइल तय करता है.

इतने छात्रों के आए हैं 100 पर्सेंटाइल

इस साल करीब 22 हजार स्टूडेंट्स के 100 पर्सेंटाइल आए हैं और करीब 2.54 लाख कैंडिडेट्स ने 95 पर्सेंटाइल रेंज के करीब अंक पाए हैं. इसलिए डीयू ही नहीं बल्कि सभी यूनिवर्सिटीज में अंडर ग्रेजुएट एडमिशन की प्रक्रिया मुश्किल होगी.

अब सीयूईटी नतीजे घोषित हो चुके हैं और डीयू कॉलेज कट-ऑफ मार्क्स के बेसिस पर मेरिट लिस्ट रिलीज करेगा. कैंडिडेट्स को ई-काउंसलिंग के लिए डीयू की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा.

इतने कॉलेज में मिलेगा एडमिशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन सीयूईटी स्कोर पर आधारित होगा. करीब 91 कॉलेजों में 70 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाना है. डीयू के जो कोर्सेस सबसे ज्यादा प्रचलित हैं उनमें मुख्य हैं बीकॉम (ऑनर्स), बीए, बीएससी और दूसरे कोर्स. जानते हैं इनका एक्सपेक्टेड स्कोर क्या है.

कहां क्या हो सकता है संभावित पर्सेंटाइल

एनडीसी आर्चाय नरेंद्र देव कॉलेज – बीए – 95 से 96, बीए ऑनर्स 96.5 से 98, बीएससी – 96 से 98, बीएससी ऑनर्स – 97 से 99, बीकॉर्म – 96 से 98.

भारती कॉलेज – बीए – 95 से 97, बीए ऑनर्स 96 से 98, बीएससी – 99 से 100, बीएससी ऑनर्स – 96 से 97, बीकॉर्म – 99 से 100.

दौलत राम कॉलेज – बीए – 99 या उससे ज्यादा, बीए ऑनर्स 98 से 99.5, बीएससी – 89 से 90, बीएससी ऑनर्स – 99 से 100, बीकॉर्म – 94 से 96.

गार्गी कॉलेज – बीए – 99 या उससे ज्यादा, बीए ऑनर्स 97.5 से 98.5, बीएससी – 99 से 100, बीएससी ऑनर्स – 99 से 100, बीकॉर्म – 80 से 81.

हंसराज कॉलेज – बीए – 98.5 से 99.5, बीए ऑनर्स 96 से 98, बीएससी – 96 से 98, बीएससी ऑनर्स – 96 से 98, बीकॉर्म – 99 से 100.

हिंदू कॉलेज – बीए – 99 या उससे ज्यादा, बीए ऑनर्स 96 से 98, बीएससी – 96 से 98, बीएससी ऑनर्स – 96 से 99, बीकॉर्म – 99 से 100.

किरोड़ीमल कॉलेज – बीए – 98 से 99.5, बीए ऑनर्स 96 से 98, बीएससी – 96 से 98, बीएससी ऑनर्स – 99 से 100, बीकॉर्म – 99 से 100.   

यह भी पढ़ें: BHU में फैकल्टी पद पर निकली भर्ती, 31 जुलाई के पहले कर दें अप्लाई 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x