CUET UG 2024 Can a high school pass student apply for common university entrace test CUET Eligibility age limit minimum marks


CUET UG 2024 Important Information: इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा देने की सोच रहे हैं और आपके मन में भी ये सवाल आता है कि इस एग्जाम के लिए एलिजबिलिटी क्या है तो यहां इस बात का जवाब दिया जा रहा है. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कुछ ही समय में शुरू हो जाएंगे. एनटीए ने इस बारे में कोई पक्की तारीख जारी नहीं की है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 19 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकते हैं. इस साल पंजीकरण कराने वाले छात्र जान लें कि क्या हाईस्कूल पास होने पर फॉर्म भरा जा सकता है.

कौन कर सकता है अप्लाई

  • सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के जरूरी है कि कैंडिडेट ने 10 + 2 पैटर्न से बारहवीं पास की हो या बारहवीं के फाइनल एग्जाम दिए हों.
  • इस साल बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
  • कॉलेज एलॉट होने के समय तक परीक्षा का रिजल्ट आ जाना चाहिए. कैंडिडेट का इंडियन सिटिजन होना भी जरूरी है.
  • अगर आप जनरल कैटेगरी के हैं तो 12वीं में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स और एससी, एसटी कैटेगरी के हैं तो 12वीं में कम से कम 45 परसेंट मार्क्स होने जरूरी हैं.
  • जिस कोर्स में आप ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहते हैं, उसी से संबंधित कोर्स में बारहवीं पास होना जरूरी है.
  • काउंसलिंग के समय 12वीं पास का सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
  • इस परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी प्रकार की एज लिमिट नहीं है. किसी भी आयु सीमा का कैंडिडेट आवेदन कर सकता है.
  • इस परीक्षा के कितने भी अटेम्प्ट दिए जा सकते हैं.
  • इस प्रकार हाईस्कूल पास होने वाले कैंडिडेट इस एग्जाम के लिए अप्लाई नहीं कर सकते.
  • आवेदन करने के लिए जरूरी है कि आपने कम से कम 12वीं पास की हो या इस साल 12वीं के फाइनल एग्जाम दिए हों.
  • कुछ ही दिनों में रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. पंजीकरण शुरू होने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: बोर्ड एग्जाम के स्ट्रेस में है बच्चा या हो रहा है डिप्रेशन का शिकार, ऐसे पहचानें 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x