CUET UG 2024 City Intimation Slip by 5 May Says UGC Chairman on X know latest updates About Admit Card exam from 15 May


CUET UG 2024 City Slip and Admit Card Update: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी की सिटी इंटिमेशन स्लिप जल्द ही रिलीज होगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे जल्द ही सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे. इस बाबत यूजीसी चेयमैन जगदीश कुमार ने ट्विटर यानी X पर घोषणा की है. उनके मुताबिक इस परीक्षा की सिटी स्लिप 5 मई तक जारी कर दी जाएगी.

क्या घोषणा की यूजीसी अध्यक्ष ने

इस बारे में X पर यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने लिखा कि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी संभवत: सीयूईटी यूजी 2024 की एग्जाम सिटी स्लिप 5 मई या उसके पहले रिलीज कर देगी. एनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड मई महीने के दूसरे हफ्ते से डाउनलोड किए जा सकेंगे.

इस वेबसाइट पर रखें नजर

कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि सीयूईटी यूजी की सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड रिलीज के विषय में ताजा जानकारियां पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. इसी वेबसाइट से सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड भी डाउनलोड होंगे और यहीं से लेटेस्ट अपडेट्स भी पाए जा सकते हैं.

इतने कैंडिडेट्स को है इंतजार

सीयूईटी यूजी 2024 की सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड का इंतजार करीब 13.48 लाख कैंडिडेट्स को है. परीक्षा का आयोजन देश के 380 शहरों और बाहर के 26 शहरों में होगा. इस साल 261 यूनिवर्सिटी सीयूईटी का स्कोर स्वीकर कर रही हैं.

रिलीज होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड

  • सीयूईयटी यूजी सिटी स्लिप रिलीज होने के बाद डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cuetug.ntaonline.in पर.
  • यहां होमपेज पर CUET UG 2024 City Intimation Slip नाम का लिंक दिखेगा. ऐसा सिटी स्लिप रिलीज होने के बाद होगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे. इन्हें डालें और सबमिट कर दें.
  • इतना करते ही सीयूईटी यूजी परीक्षा की सिटी इंटिमेशन स्लिप कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.
  • चेक करें कि आपका सेंटर किस शहर में पड़ा है और उसी हिसाब से आगे की तैयारी करें. 

यह भी पढ़ें: NEET UG 2024 के एडमिट कार्ड रिलीज को लेकर सामने आया ये अपडेट, आपने पढ़ा क्या? 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x