CUET UG 2024 Detailed Date Sheet Released check at nta.ac.in see direct link here complete schedule subject wise


NTA Releases CUET UG 2024 Detailed Date Sheet: एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा की डिटेल्ड डेटशीट जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल का कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट दे रहे हों, वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि किस दिन, कितने बजे से किस सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित होगी. कौन से विषयों के लिए एग्जाम ऑनलाइन होगा और कौन से विषयों के लिए ऑफलाइन.

इतने विषयों के लिए होगा आयोजित

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 का आयोजन कुल 63 विषयों के लिए किया जाएगा. इनका पूरा शेड्यूल वेबसाइट से देखा जा सकता है. इसे चेक करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे साझा किया जा रहा है. टाइम, तारीख के अलावा यहां ले ये भी देखा जा सकता है कि किन विषयों के पेपर ऑफलाइन या पेन-पेपर मोड में आयोजित होंगे.

ये पेपर होंगे ऑफलाइन

सीयूईटी यूजी 2024 के लिए इन पेपरों का आयोजन ऑफलाइन या पेन-पेपर मोड में किया जाएगा. इनका डिटेल इस प्रकार है.

15 मई – केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश, जनरल टेस्ट.

16 मई – इकोनॉमिक्स, हिंदी, फिजिक्स, मैथ्स.

17 मई – ज्योग्राफी, फिजिकल एजुकेशन, बिजनेस स्टडीज, एकाउंटेंसी

18 मई – हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस.

इन तारीखों पर होगी परीक्षा

सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 15 मई से किया जाएगा. एग्जाम 15 से 24 मई 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा. जो पेपर पेन-पेपर मोड में आयोजित होंगे, उनके अलावा बाकी के बचे पेपर सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट के रूप में आयोजित किए जाएंगे.

नोट कर लें काम की जानकारी

इस बारे में जारी नोटिस में दिया है कि कैंडिडेट्स किसी प्रकार का डिटेल जानने के लिए इस नंबर और ईमेल पर जा सकते हैं. फोन नंबर है – 011 – 40759000. ईमेल एड्रेस है – cuet-ug@nta.ac.in. आप इन दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके साथ ही कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि समय-समय पर एनटीए की ये वेबसाइट्स चेक करते रहें – nta.ac.in या exams.nta.ac.in/CUET-UG/. यहां से आपको लेटेस्ट अपडेट पता चलते रहेंगे.

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: मां सफाई कर्मचारी और बेटे ने क्रैक किया UPSC एग्जाम, इंस्पायरिंग है ये जर्नी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x