CUET UG 2024 Re-Exam may be conducted by NTA for students filed grievances before 30 june between 10 to 15 july exams.nta.ac.in


NTA May Conduct CUET UG Exam Again: नीट यूजी को लेकर शुरू हुए विवाद अभी थमे नहीं थे कि सीयूईटी यूजी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट 2024 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. इसके मुताबिक कुछ स्टूडेंट्स ने परीक्षा से संबंधित शिकायतें की थी, हो सकता है कि एनटीए इन कैंडिडेट्स के लिए फिर से सीयूईटी यूजी परीक्षा आयोजित करे. अगर ऐसा होता है तो 15 से 19 जुलाई के बीच किसी एक दिन एग्जाम फिर से आयोजित किया जा सकता है. ये पेपर पेन-पेपर मोड में न होकर सीबीटी यानी कंप्यूटर मोड में आयोजित होगा.

क्या कहना है एनटीए का

इस बारे में एनटीए का कहना है कि 30 जून के पहले जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा आयोजन को लेकर जो भी शिकायते की हैं, केवल उन पर ही विचार किया जाएगा. एजेंसी ने ये भी कहा कि अगर परीक्षा संचालकों को लेकर जो शिकायतें की गई हैं, वो सही पाई गईं तो ऐसे कैंडिडेट्स के लिए फिर से सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन होगा.

शुरू हुई प्रक्रिया

इसके साथ ही 30 जून तक एनटीए को जो भी शिकायतें मिली हैं, उन्हें निपटाने का काम शुरू कर दिया गया है. कैंडिडेट्स द्वारा की गई शिकायतों की जांच की जाएगी और अगर उनके कहे मुताबिक कहीं कोई समस्या पाई गई तो पुन: परीक्षा होगी. बता दें कि कुछ स्टूडेंट्स का कहना है कि कई केंद्रों पर समय बर्बाद हुआ और तकनीकी समस्याएं भी आयीं.

एडमिट कार्ड भी होगा जारी!

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि एनटीए ने पुन: परीक्षा कराने का फैसला कर लिया है और जिन कैंडिडेट्स ने शिकायत दर्ज की है, उनके लिए 15 से 19 जुलाई के बीच परीक्षा फिर से आयोजित होगी. इस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी अलग से जारी किए जाएंगे. इसके कुछ दिन बाद ही नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.

वेबसाइट पर रखें नजर

इस बारे में कोई भी जानकारी या अपडेट पाने के लिए समय-समय पर एनटीए की वेबसाइट विजिट करत रहें. इस बारे में अगर कोई भी अपडेट होगा तो वो सबसे पहले वेबसाइट पर शेयर किया जाएगा. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – exams.nta.ac.in/CUET-UG.

आंसर-की हुई है रिलीज

इस बीच एनटीए ने सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर-की रिलीज कर दी है. इस पर कल यानी 9 जुलाई तक आपत्ति की जा सकती है. इन आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज होगी और फिर रिजल्ट रिलीज किया जाएगा. हालांकि वर्तमान परिदृश्य में जहां फिर से परीक्षा आयोजन की बात चल रही है, ऐसे में रिजल्ट रिलीज में देरी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में आज फिर उठेगा नीट कैंसिलेशन का मुद्दा, सीजेआई करेंगे सुनवाई 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x