CUET UG Result 2024 Not Out Yet Why is the delay UGC Chief M Jagadesh Kumar said NTA will soon release date
NTA To Release CUET UG Result 2024 Soon: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अपने तय समय पर सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के नतीजे जारी नहीं कर पायी. रिजल्ट आने में डिले हो रहा है और कारण स्पष्ट नहीं है. इस बीच यूजीसी एनटीए के बचाव में उतरा और यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि एनटीए इस बाबत काम कर रहा है. जल्दी ही रिजल्ट रिलीज होने की तारीख जारी होगी. अभी तक इस बारे में एनटीए की तरफ से कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है.
Table of Contents
30 जून को आना था रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुरुआत में सीयूईटी यूजी परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी किया था. इसमें दी जानकारी के मुताबिक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 के नतीजे 30 जून को घोषित होने की बात कही गई थी पर ऐसा नहीं हुआ. न नतीजे जारी हुए और न ही अब तक रिजल्ट रिलीज होने के बार में किसी तरह की सूचना एनटीए ने दी है.
संभावित थी तारीख
यहां पर ये बात भी ध्यान देने योग्य है कि एनटीए ने 30 जून संभावित तारीख कही थी. उन्होंने ये नहीं कहा था कि इस डेट पर रिजल्ट जरूर आ जाएगा. इसमें बदलाव हो सकता है ये पहले ही साफ कर दिया गया था. इसके साथ ही वर्तमान में देश में बड़ी-बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर चल रहे विवादों के बीच एनटीए के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतना भी जरूरी है.
जल्द आएगी डेट
इस बारे में जब यूजीसी चीफ जगदीश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एनटीए इस बारे में काम कर रहा है और जल्द ही सीयूईटी यूजी नतीजों की तारीख जारी होगी. ऐसी तगड़ी संभावना है कि सीयूईटी यूजी के नतीजे जारी होने के पहले इसके रिलीज की तारीख जारी हो.
इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा
बता दें कि सीयूईटी यूजी के स्कोर के आधार पर ही कैंडिडेट्स को बहुत सी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगा. ये परीक्षा 15 से 31 मई के बीच पेन पेपर मोड और कंप्यूटर मोड दोनों में आयोजित की गई थी. अब इसके नतीजों का कैंडिडेट्स को बेसब्री से इंतजार है. यूजीसी के लिए इस परीक्षा का आयोजन एनटीए करता है.
एडमिशन में भी होगी देर
एनटीए वर्तमान माहौल को देखते हुए रिजल्ट रिलीज में सतर्कता बरत रहा है और समय ले रहा है. हालांकि इसका सीधा असर कॉलेज एडमिशन पर पड़ेगा. जब तक नतीजे जारी नहीं हो जाते तब तक कैंडिडेट्स कॉलेज की एडमिशन प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ा पाएंगे. ऐसी उम्मीद की जी रही है कि एनटीए जल्द ही सीयूईटी यूजी रिजल्ट रिलीज की घोषणा करेगा. अपडेट्स के लिए समय-समय पर वेबसाइट देखते रहें.
यह भी पढ़ें: कितनी पढ़ी-लिखी हैं सुनीता विलियम्स?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI