Cyclone Biparjoy: गृह मंत्री अमित शाह करेंगे अहम बैठक, गुजरात के 8 सांसद होंगे शामिल, केंद्र से मदद के उपायों पर होगी चर्चा



Collage Maker 13 Jun 2023 11 47 AM 7684 Cyclone Biparjoy: गृह मंत्री अमित शाह करेंगे अहम बैठक, गुजरात के 8 सांसद होंगे शामिल, केंद्र से मदद के उपायों पर होगी चर्चा
नई दिल्ली. गुजरात में संभावित चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) से निपटने के उपायों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज अहम बैठक करेंगे. जिसमें गुजरात (Gujarat) के 8 संसदीय क्षेत्रों के सांसद शामिल होंगे. बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि राहत और बचाव के काम के लिए साइक्लोन बिपरजॉय से प्रभावित इलाके किस तरह तैयार हैं और किस स्तर पर उनको केंद्र से मदद की जरूरत है. यह बैठक आज शाम 3 बजे गृह मंत्रालय में होगी. इससे पहले कल इस तूफान को लेकर कैबिनेट सेक्रेटरी की बैठक हुई थी.

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में चक्रवात ‘बिपरजॉय’ की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और साइक्लोन से प्रभावित होने वाले आठ जिलों के सांसद भी वर्चुअल रूप से बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. उनके अलावा जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चक्रवात बिपारजॉय का असर देखने को मिल सकता है, वहां के आपदा प्रबंधन मंत्री भी बैठक में मौजूद रहे.

Delhi | Union Home Minister Amit Shah chairs a meeting of Disaster Management ministers of States/Union Territories. pic.twitter.com/IlKJiO0sId
— ANI (@ANI) June 13, 2023

जबकि पहले ही केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के प्रभावों से निपटने के लिए केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों और गुजरात प्रशासन की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं. गौरतलब है कि साइक्लोन बिपरजॉय एक ‘गंभीर चक्रवाती तूफान’ में बदल गया है. उसके 15 जून को गुजरात के कच्छ जिले से लेकर पाकिस्तान के कराची के बीच समुद्र तट से टकराने की उम्मीद है. चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के खतरे से निपटने में गुजरात प्रशासन की मदद करने के लिए एनडीआरएफ, सेना, नौसेना, एयरफोर्स और तटरक्षक बल को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है.



Source link

x