Cyclone Biparjoy: द्वारका में बिपरजॉय की वजह से उठीं ऊंची-ऊंची लहरें, बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री, देखें VIDEO
विजयसिंह परमार/जामनगर: चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर केंद्र सरकार की कड़ी सलाह के बीच पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने गुरुवार को देवभूमि द्वारका में एकादश महादेव मंदिर का दौरा किया. वह चक्रवात के पहले समुद्र तट पर बने इस मंदिर पर पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे.
वहीं, केंद्रीय मंत्री ने तट पर स्थित मंदिर के अंदर घुटने तक भरे समुद्र के पानी के बीच पूजा अर्चना की. हालांकि जब वह मंदिर से लौट रहे थे, तो एक तेज लहर ने उन्हें और उनके सहयोगियों को अपनी चपेट में ले लिया. समय रहते हुए अलर्ट होने की वजह से वह और उनके सहयोगी बाल-बाल बच गए.
दो दिन से डाले हुए हैं डेरा
बता दें कि चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला पिछले दो दिनों से तटीय क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं. वह सरकारी एजेंसियों द्वारा किए जा रहे लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं.
आज शाम को टकराएगा बिपरजॉय!
बता दें कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के 15 जून की शाम तक जखाऊ तट के पास टकराने की संभावना जताई जा रही है. एहतियात के तौर पर राज्य भर में 97, 000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इसके अलावा प्रशासन और सेना अलर्ट पर है.
.
Tags: Cyclone Biparjoy, Local18
FIRST PUBLISHED : June 15, 2023, 18:07 IST