Cyclone Biparjoy: राजस्थान में आज भी रहेगा असर, IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट, 4 ट्रेनें फिर रद्द



Rajasthan weather news 2 Cyclone Biparjoy: राजस्थान में आज भी रहेगा असर, IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट, 4 ट्रेनें फिर रद्द

हाइलाइट्स

बिपरजॉय तूफान राजस्थान अलर्ट
राजस्थान के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
तूफान के असर के कारण कई जिलों में हो चुकी है भारी से भारी बारिश

जयपुर. राजस्थान में बिपरजॉय तूफान (Cyclone Biparjoy) का कहर अभी तक थमा नहीं है. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जालोर जिले में तबाही मचाने के बाद अजमेर और टोंक में इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है. मौसम विभाग ने एक फिर बिपरजॉय के असर के कारण मंगलवार को भी कई जिलों में भारी बारिश चेतावनी (Heavy rain warning) दी है. मौसम विभाग ने आज बारां, कोटा और सवाईमाधोपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं टोंक, झालावाड़ और बूंदी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही रेलवे ने आज और कल के लिए फिर चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान और आसपास के उत्तर प्रदेश क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. आज भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

Cyclone Biparjoy: भारी बारिश से बाड़मेर और जालोर में हाहाकार मचा, सुरावा बांध टूटा, बाढ़ के हालात 

24 और 25 जून से फिर बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां
मौसम विभाग के मुताबिक 21 जून से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की प्रबल संभावना है. उसके बाद केवल पूर्वी राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं. लेकिन 24 और 25 जून से पूर्वी राजस्थान में एक बार फिर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. बिपरजॉय तूफान के कारण राजस्थान के बाड़मेर और जालोर समेत अजमेर तथा टोंक में भी भारी से भारी बारिश हुई है. इससे भारी नुकसान हुआ है.

रेलवे ने आज और कल के लिए ये ट्रेनें की रद्द
बिपरजॉय तूफान के कारण हो रही भारी बारिश को देखते हुए पश्चिमी राजस्थान से जुड़ी कई ट्रेनें लगातार रद्द की जा रही है. रेलवे ने आज तीसरे दिन फिर चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे के मुताबिक बिपरजॉय तूफान के कारण 20 जून के लिए जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें गाड़ी संख्या 04841 जोधपुर-भीलड़ी, गाड़ी संख्या 04842 भीलड़ी-जोधपुर और गाड़ी संख्या 14893 जोधपुर-पालनपुर शामिल हैं. इनके अलावा गाड़ी संख्या 14894 पालनपुर-जोधपुर 21 जून को रद्द रहेगी.

(इनपुट- आसिफ खान)

Tags: Cyclone Biparjoy, Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert



Source link

x