Cyclone Biparjoy Focuses On Dholavir Area Of Kutch, Change In Weather In Many Areas Including Delhi – चक्रवात Biparjoy कच्छ के धोलावीर इलाके पर केंद्रित, दिल्ली सहित कई इलाकों में मौसम बदला


चक्रवात Biparjoy कच्छ के धोलावीर इलाके पर केंद्रित, दिल्ली सहित कई इलाकों में मौसम बदला

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण राजस्थान के कई इलाकों में बारिश हो रही है.

नई दिल्ली:

Cyclone Biparjoy: साइक्लोन बिपरजॉय अभी एक साइक्लोनिक स्टॉर्म बनकर कच्छ जिले के धोलावीरा इलाके में केंद्रित है. अभी वहां हवा की रफ्तार 70-80 किलोमीटर से लेकर 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक है. आज रात तक यह एक डीप डिप्रेशन बन जाएगा. इसकी वजह से उत्तरी गुजरात और दक्षिणी राजस्थान के इलाकों में बारिश हो रही है. इन इलाकों में कल तक बारिश जारी रहने का अनुमान है. भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ एम महापात्र ने NDTV को यह जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें

डॉ महापात्र ने कहा कि, ”यह एक चैलेंजिंग साइक्लोन था जो अपनी दिशा बार-बार बदल रहा था.  अच्छी बात यह है कि हम इसके चैट में बदलाव को सही तरीके से फोरकास्ट कर पा रहे थे, मॉनिटरिंग कर रहे थे. पिछले कुछ सालों में पूर्व चेतावनी प्रणाली (Early Warning Systems) के बेहतर होने से हम साइक्लोन की लोकेशन और टाइमिंग को लेकर सही फोरकास्ट कर पाए. डिजास्टर मैनेजमेंट के बेहतर प्रबंधन की वजह से जान माल का नुकसान बहुत कम हुआ.” 

उन्होंने कहा कि, ”क्लाइमेट चेंज की वजह से अरब सागर में ज्यादा तीव्रता वाले चक्रवाती तूफानों की संख्या बढ़ी है और आने वाले समय में और बढ़ सकता है. हम लगातार Early Warning Systems को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.”

डॉ महापात्र ने कहा कि, ”दिल्ली और आसपास के इलाकों में जो बारिश हो रही है उसकी पहली वजह पश्चिमी विक्षोभ (Westerly Disturbance) हैं जो अभी जम्मू कश्मीर के इलाके की तरफ से उत्तर-पश्चिमी भारत और दिल्ली की तरफ आ रहे हैं.  साथ ही साइक्लॉन बिपरजॉय की वजह से अरब सागर से काफी नमी उत्तर पश्चिम भारत और दिल्ली की तरफ आई है जिसने बारिश के हालात बना दिए हैं.”

मौसम विभाग के राष्ट्रीय बुलेटिन के मुताबिक, सौराष्ट्र- कच्छ पर स्थित चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पिछले छह घंटों के दौरान उत्तर पूर्व दिशा में बढ़ते हुए आज भारतीय समयानुसार ढाई बजे सौराष्ट्र- कच्छ पर  धोलावीरा से लगभग 20 किलोमीटर पश्चिम में और भुज से 80 किलोमीटर उत्तर- उत्तरपूर्व में स्थित था.  इसके उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने से रात में गहन अवदाब  (deep depression) के कमजोर होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें –

मुंबई शहर में मंडराने लगा जल संकट, जलाशयों में सिर्फ 15.2 फीसदी पानी बचा

चक्रवात Biparjoy के चलते दिल्ली में बदला मौसम, IMD ने बारिश और आंधी का जारी किया अलर्ट



Source link

x