Cyclone Biparjoy Landfall Gujarat Jakhau Coast NDRF Army Navy Air Force Indian Coast Guard – Cyclone Biparjoy : कुछ ही देर में गुजरात तट से टकराएगा चक्रवात, 100 KMPH की रफ्तार से चल रही हवा
नई दिल्ली:
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कुछ ही देर में गुजरात के तट से टकराएगा. तट पर 100 KMPH की रफ्तार से तेज हवा चलनी शुरू हो गई है. भारत सरकार की तरफ से तूफान से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. भारतीय सेना, एनडीआरएफ सहित सभी एजेंसियों को तैनात कर दिया गया है. केंद्र सरकार के मंत्री स्वयं हालात की निगरानी कर रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने अपना तेलंगाना का दौरा रद्द कर दिया है.
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
-
फिलहाल चक्रवाती तूफान बिपारजॉय गुजरात तट से करीब 85 किमी दूर है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, यह सौराष्ट्र और कच्छ और जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी और कराची के बीच पाकिस्तानी तटों को पार करेगा.
-
श्रेणी 3 के “बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान” के रूप में वर्गीकृत, बिपारजॉय के कारण 115-125 किमी प्रति घंटे की अधिकतम हवा की गति पहुंचने की संभावना है. दोपहर बाद हवा की गति बढ़ने की संभावना है.
-
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए गांधीनगर स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में आज एक बैठक की अध्यक्षता की. सरकार ने कहा है कि अब तक कच्छ, जामनगर, मोरबी, राजकोट, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़, पोरबंदर और गिर सोमनाथ के आठ तटीय जिलों में लगभग एक लाख लोगों को अस्थायी आश्रयों में ले जाया गया है.
-
राहत और बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के अलावा सेना, वायुसेना, नौसेना और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने कमर कस ली है. सेना ने भुज, जामनगर, गांधीधाम के साथ-साथ नलिया, द्वारका और मांडवी में अग्रिम स्थानों पर 27 राहत टुकड़ियां तैनात की हैं. वायुसेना ने वड़ोदरा, अहमदाबाद और दिल्ली में एक-एक हेलीकॉप्टर को तैयार रखा है. नौसेना ने बचाव और राहत के लिए ओखा, पोरबंदर और बकासुर में 10-15 टीमों को तैनात किया है, जिनमें से प्रत्येक में पांच गोताखोर और अच्छे तैराक शामिल हैं.
-
आईएमडी ने कहा कि चक्रवात की दस्तक के दौरान समुद्र में खगोलीय ज्वार से लगभग दो-तीन मीटर ऊंची तूफानी लहरें उठने के कारण प्रभावित जिलों के निचले इलाकों में पानी भरने की संभावना है. विभाग के अनुसार, कुछ जगहों पर तीन से छह मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं.
-
आईएमडी अधिकारियों ने कहा कि सौराष्ट्र-कच्छ के अलावा, गुजरात के अन्य जिलों में भी 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है.अधिकारियों ने कहा कि चक्रवात के कारण होने वाली क्षति के मद्देनजर प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारी कर रहा है कि बिजली और पानी की आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो.
-
चक्रवात बिपारजॉय के बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के तटीय क्षेत्रों में दस्तक देने से पहले देश के दक्षिणी सिंध प्रांत में लगभग 67,000 लोगों को उनके घरों से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. चक्रवात के प्रभाव से कई शहरों में भारी बारिश और बाढ़ की संभावना है और इससे निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं. मदद के लिए पाकिस्तान में सेना को बुलाया गया है.
-
आईएमडी के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि मुंबई से दूरी अधिक होने की कारण बिपरजॉय का असर मुंबई में खास नहीं होगा. इसका प्रभाव गुजरात और राजस्थान में अधिक होगा. राजस्थान में 16-17 जून को भारी बारिश हो सकती है और हवाओं की रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटे की रहने का अनुमान है.
-
रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सेना, नौसेना, वायु सेना और भारतीय तटरक्षक सहित सभी सशस्त्र बलों ने गुजरात के स्थानीय लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक तैयारी की है.
-
गुजरात के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालत उत्पन्न होने की संभावना है.