Cyclone Biparjoy Live Updates: Fierce Form Of Biparjoy Seen In Gujarat, Now Headed Towards Rajasthan – Cyclone Biparjoy Live Updates: गुजरात में दिखा बिपरजॉय का रौद्र रूप, अब राजस्थान की ओर बढ़ा



8lmndnns cyclone biparjoy gujarat Cyclone Biparjoy Live Updates: Fierce Form Of Biparjoy Seen In Gujarat, Now Headed Towards Rajasthan - Cyclone Biparjoy Live Updates: गुजरात में दिखा बिपरजॉय का रौद्र रूप, अब राजस्थान की ओर बढ़ा

चक्रवाती बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) गुरुवार शाम गुजरात के तट से टकराया. इसके बाद शुक्रवार सुबह हर तरफ तबाही के निशान दिखे. तटीय इलाकों में 125 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई. इसकी चपेट में आने से 22 लोग घायल हो गए. वहीं 23 मवेशियों की मौत की खबर है आज ये तूफान गुजरात के 940 गांवों से होता हुआ राजस्थान की ओर बढ़ रहा है.

LIVE UPDATES:

गुजरात के मांडवी में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. शहर में तेज़ हवाओं के साथ-साथ बारिश हो रही है.

गुजरात में बिपरजॉय चक्रवात के कारण 23 लोग घायल हुए हैं और 24 पशुओं की मौत हुई है. चक्रवात के आने से पहले दो लोगों की जान चली गई थी: NDRF

गुजरात के कच्छ में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. शहर में तेज़ हवाएं चल रही हैं. चक्रवात के प्रभाव से कई पेड़ उखड़ गए.

दिल्ली: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चक्रवात बिपरजॉय को लेकर अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की.

गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुरुवार दोपहर 2:30 बजे नलिया से 30 किमी उत्तर में सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर केंद्रित था. इसके उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और 16 जून की सुबह तक चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने और उसी शाम तक दक्षिण राजस्थान में चक्रवात के डिपरेशन में जाने की उम्मीद है- आईएमडी

तूफान बिपरजॉय के चलते 9 राज्य अलर्ट पर हैं. इनमें गुजरात, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा शामिल हैं.

रविवार तक बिपरजॉय के कमजोर पड़ने के आसार
रविवार को पूर्वी राजस्थान, उससे लगे हरियाणा, एमपी व यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश देने के बाद यह सिस्टम बिल्कुल कमजोर हो जाएगा. इसके असर से रविवार तक मॉनसून फिलहाल वहीं अटका रहेगा, जहां तक 11-12 जून को पहुंच चुका था.

द्वारका और भुज में बिजली की सप्लाई बंद
बिपरजॉय के कारण गुजरात के तटीय इलाकों में 125 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली. बाद में हवा की रफ्तार कम होकर 108 किमी प्रति घंटा हो गई. इस दौरान भुज में 5 इंच तक बारिश हो चुकी है. वहीं, द्वारका और भुज में बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई है.

गुजरात के पाटन और बनासकांठा में शुक्रवार को तेज बारिश के आसार
बिपरजॉय तूफान गुजरात के 940 गांवों से होता हुआ 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से राजस्थान की ओर बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से उत्तरी गुजरात के पाटन और बनासकांठा में शुक्रवार को तेज बारिश होगी. इस तूफान का असर कच्छ से पाकिस्तान की सीमा पर भी दिखा है.

गुजरात के गांधीनगर में तूफान से 22 लोग जख्मी, 23 मवेशियों की मौत
गुजरात के रिलीफ कमिश्नर आलोक पांडेय ने बताया कि गांधीनगर में तूफान बिपारजॉय के कारण 22 लोग घायल हो गए हैं. अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है. तूफान में 23 मवेशियों की मौत हो गई है. 524 पेड़ गिर गए हैं और कहीं-कहीं बिजली के खंभे भी गिरे हैं. 940 गांवों में बिजली नहीं है. (ANI)

तूफान के कारण 150-200 बिजली के खंभे गिरे: भुज के डीएम अमित अरोड़ा
तूफान के लैंडफॉल के बाद भुज के डीएम अमित अरोड़ा ने जानकारी दी है कि अब तक लगभग 150-200 बिजली के खंभे गिरे हैं. 6 बिजली उपकेंद्र बंद हैं. 15 वाटरवर्क्स सेंटर पर समस्याए हैं लेकिन वे जनरेटर सेट द्वारा चल रहे हैं. स्थिति नियंत्रण में हैं, लगभग 180-200 पेड़ गिरे हैं, सभी को हटा दिया गया है. हम स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं, हमारी कोशिश है कि कम से कम नुकसान हो.

Cyclone Biparjoy के कारण गुजरात के द्वारका में उखड़े कई पेड़

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर गुजरात के द्वारका में भी देखने को मिल रहा है. तेज हवा के कारण कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और होर्डिंग गिर गए.





Source link

x