DA Hike News: इस राज्य में सरकारी कर्मचारियों को न्यू ईयर गिफ्ट, 3% महंगाई भत्ते में इजाफा



money 8 2024 12 881daefb0eb1a2758b90cf0a2b03360f DA Hike News: इस राज्य में सरकारी कर्मचारियों को न्यू ईयर गिफ्ट, 3% महंगाई भत्ते में इजाफा

7th Pay Commission: साल 2024 खत्म होने में अब बस कुछ दिन ही बचे हैं. कुछ दिनों बाद नए साल 2025 का आगाज हो जाएगा. ऐसे में नए साल से ठीक पहले झारखंड सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, झारखंड कैबिनेट ने राज्यकर्मियों को न्यू ईयर गिफ्ट देते हुए महंगाई भत्ता को 3 फीसदी बढ़ाने (Jharkhand DA Hike) का फैसला किया है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी मानी जाएगी. ऐसे में झारखंड के सरकारी कर्मचारियों को 6 महीने का डीए बकाया भी मिलेगा. केंद्र सरकार ने हाल में अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया था.

झारखंड में पेंशनभोगियों को मिलने वाली महंगाई राहत (DR) में भी 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर इसे 53 फीसदी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में झारखंड सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इस बढ़ोतरी से राज्य के 3 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा.





Source link

x