Daily Horoscope : तुला राशि वाले पा सकते हैं प्रमोशन, धनु वालों को हो सकता है शेयर-लॉटरी से लाभ! पढ़ें आज का राशिफल


Last Updated:

Daily Horoscope 21 January 2025: आज मेष वालों के कार्य क्षेत्र में किसी अधीनस्थ से कारण मतभेद हो सकते हैं. कार्य क्षेत्र में अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तालमेल बनाए रखें. निष्ठा पूर्व अपने कर में लगे रहे. व्यवसाय से जुड़े हुए लोग व्यवहार को…और पढ़ें

तुला राशि वाले पा सकते हैं प्रमोशन, धनु वालों को हो सकता है शेयर-लॉटरी से लाभ

मेष : आज कार्य क्षेत्र में किसी अधीनस्थ से कारण मतभेद हो सकते हैं. कार्य क्षेत्र में अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तालमेल बनाए रखें. निष्ठा पूर्व अपने कर में लगे रहे. व्यवसाय से जुड़े हुए लोग व्यवहार को अच्छा बनाए रखें. लड़ाई झगड़े से बचें. पूर्व में सोचे समझे कार्य में सफलता प्राप्त होने के योग बनेंगे. धैर्य एवं संयम पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता रहेगी. समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सजक रहे. रोजगार की तलाश पूरी होगी. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अधीनस्थ का सुख मिलेगा. उद्योग जगत में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सम्मान प्राप्त होगा. राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय लोगों को किसी महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा.

वृष : आज राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को सुखद समाचार मिलेगा. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को पदोन्नति होने का संकेत प्राप्त होगा. शासन सत्ता में बैठे लोगों को नवीन दायित्व प्राप्त होंगे. आपकी कार्यशैली से उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. कार्य क्षेत्र में पहले से चली आ रही समस्या सुलझेंगी. कारागार में बंद लोग कारागार से मुक्त होंगे. उन्नति लाभ प्राप्ति के रास्ते खुलेंगे. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को नीतिगत रूप से निर्णय लेने से लाभ होने की संभावना रहेगी. धैर्य पूर्वक कार्य करें. महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता प्राप्ति के संकेत प्राप्त होंगे. अपनी समस्याओं के निवारण के लिए अधिक जागरूकता बढ़ेगी. शत्रु पक्ष आपकी उन्नति से जलेंगे.

Kachua Ring: ये लोग न पहनें कछुआ की अंगूठी, नहीं तो व्यापार हो जाएगा ठप! जानें इसकी वजह

मिथुन : आज कार्य क्षेत्र में कोई सुखद घटना घट सकती है. किसी अधीनस्थ से विशेष सहयोग प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र की समस्याओं का हल होने के योग बनेंगे. मन में नई उमंग एवं स्पूर्ति बढ़ेगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी. सतर्कता पूर्वक पूंजी निवेश करें. भूमि ,भवन, वाहन आदि के क्रय विक्रय में लगे लोगों को सफलता मिलेगी. जिससे आपके मनोबल में वृद्धि होगी. कोर्ट कचहरी के मामले में कोई विश्वासपात्र व्यक्ति धोखा कर सकता है. अतः इस दिशा में सावधान रहें. राजनीतिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण पद न मिलने से मन में कुछ निराशा का भाव रहेगा. जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलेगा. किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे.

कर्क : आज राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई महत्वपूर्ण शुभ समाचार प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. धैर्यपूर्वक कार्य में लगे रहे. व्यवसाय करने वाले लोगों को व्यापार में प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. अपने बुद्धि विवेक से कार्य करें. लोगों के बहकावे में आकर महत्वपूर्ण कार्यों में अभिलंब निर्णय ले. समाज में नए लोगों से जान पहचान बढ़ेगी. किसी धर्मस्थल की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है. नवीन उद्योग अथवा व्यापार शुरू करने की योजना सफल होगी. रोजगार की तलाश पूरी होगी. मजदूर वर्ग को रोजगार के साथ सम्मान प्राप्त होगा.

सिंह : आज किसी अनजान व्यक्ति से अपनी किसी महत्वपूर्ण बात को ना कहें अथवा ना बताएं. अन्यथा आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं. कार्य क्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी. लोगों के साथ अच्छा बर्ताव रखें. सत्ता शासन में बैठे लोगों को नवीन दायित्व प्राप्त हो सकते हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को बॉस से घनिष्ठता का लाभ मिलेगा. राजनीतिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को किसी नए अभियान की कमान मिल सकती है. आपका राजनीतिक कद बढ़ सकता है. व्यवसाय के क्षेत्र में संलग्न लोगों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने से लाभ मिलेगा. वाणी पर संयम रखें. अपने धैर्य और साहस को कम न होने दें. सामाजिक गतिविधियों में अभिरुचि कम होगी. लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बन सकते हैं. बनते बनते कार्य में विभिन्न बाधाएं आएंगी. अपने धैर्य को बनाए रखें.

कन्या : आज आज दिन की शुरुआत व्यर्थ भाग दौड़ के साथ होगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन होने के संकेत मिल रहे हैं. कार्य क्षेत्र में संघर्ष के बाद समस्या सुलझेंगी. सहकर्मियों की ओर से सहयोगात्मक व्यवहार बढ़ेगा. व्यापार करने वाले लोगों को कभी-कभी अचानक लाभ होने के योग बनेंगे. इससे मानसिक संतोष बढ़ेगा. कृषि कार्य में संलग्न लोगों को सरकार की किसी योजना का लाभ मिलेगा. पशुओं के क्रय विक्रय आयात निर्यात भूमि भवन वाहन से जुड़े कार्यों में लगे लोगों को कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा. तत्पश्चात सफलता प्राप्त होगी. कोर्ट कचहरी के मामले में आपकी मेहनत रंग लाएगी. पारिवारिक समस्या का समाधान किसी वरिष्ठ परिजन के हस्तक्षेप से होगा.

तुला : आज नौकरी में पदोन्नति का शुभ समाचार प्राप्त होगा. अथवा पदोन्नति हो सकती है. राजनीतिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को कोई नवीन दायित्व अथवा पद मिल सकता है. जिससे समाज में आपका प्रभाव बढ़ेगा. कार्य क्षेत्र में परिवर्तन होने के योग बन सकते हैं. इस संबंध में सोच समझकर निर्णय ले. जल्दबाजी में निर्णय न लें. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अतिरिक्त परिश्रम करने से लाभ होगा. समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को सुलझाने पर अधिक ध्यान दें. धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य में आ रही बाधा मित्र के सहयोग से दूर होगी. उद्योग जगत से जुड़े लोगों को बेहद महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त होगी. जिससे आपका उद्योग गति पकड़ेगा. रोजगार की तलाश पूरी होगी. विद्यार्थी वर्ग को कोई शुभ समाचार मिलेगा.

Water Tank Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें पानी का टैंक, समाज में बढ़ेगा मान और सम्मान, जानें वास्तु के 8 नियम

वृश्चिक : आज विरोधी लोगों की ओर से विघ्न बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं. सामाजिक क्षेत्र में मान सम्मान बढ़ाने के योग बनेंगे. परिवार सहित किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाने के संकेत मिल रहे हैं. कार्ट क्षेत्र में सुधार होने की संभावना रहेगी. वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए. नए व्यावसायिक सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. पारिवारिक समस्या का समाधान पुलिस के माध्यम से होगा. जेल में बंद लोग जेल से मुक्त होंगे. राजनीतिक क्षेत्र में संलग्न लोगों की राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी हो सकती है.

धनु : आज कोई महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध हो सकता है. जिसकी आपको लंबे समय से प्रतीक्षा थी. कार्य व्यवसाय में समान लाभ होने के योग बनेंगे. अपने सहकर्मियों के साथ तालमेल बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी. व्यवसाय से जुड़े हुए व्यक्तियों को लाभ होने की संभावना रहेगी. किसी व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं. शेयर, लॉटरी दलाली आदि के कर में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त होगी. नए रोजगार अथवा व्यापार शुरू करने की योजना को गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं. सामाजिक क्षेत्र में उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों से जान पहचान बनेगी. राजनीतिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को विरोधियों की गतिविधियों पर ध्यान रखना होगा. अन्यथा वे आपके मार्ग में बाधक बन सकते हैं.

मकर : आज कार्य क्षेत्र में उतर साहब जैसी स्थिति रहेगी. संयम तथा धैर्य से कार्य करें. लोगों के बहकावे में ना आए. व्यवसाय क्षेत्र में लोगों को योजना बद्ध रूप से कार्य करने से लाभ होने की संभावना रहेगी. बनते बनते कार्यों में व्यवधान आ सकता है. संयम रखें. धैर्य पूर्वक अपने कार्य को आगे बढ़ाने से सफलता अवश्य मिलेगी. विरोधी पक्ष कुछ गुप्त रीति से हानि पहुंचाने की कोशिश करेंगे. सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को शासन पराक्रम के बल पर अपने शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. अथवा विपरीत परिस्थितियों में सफलता प्राप्त करेंगे. सामाजिक कार्यों में नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा.

कुंभ : आज कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारियों से घनिष्ठता बढ़ेगी. आप उनकी हां में हां करते रहें. आपको लाभ प्राप्त होगा. किसी सामाजिक कार्य की जिम्मेदारी मिलने से समाज में प्रभाव बढ़ेगा. पहले से चली आ रही परेशानियां कम होगी. सामाजिक क्षेत्र में नई जान पहचान बढ़ेगी. कार्य क्षेत्र में समस्याएं कम होगी. सम्मान बढ़ेगा. राजनीतिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. जिससे आपके मन को भेद खुशी होगी. व्यवसाय में कार्यरत लोगों को अचानक धन लाभ होने के योग बनेंगे. भूमि,भवन,वाहन आदि के कार्य में लगे लोगों को किसी मित्र के सहयोग से सफलता प्राप्त होगी. माता से कोई कीमती उपहार अथवा धन मिल सकता है.

मीन : आज पूर्व से सोचे समझे कार्यों में सफलता प्राप्त होने के योग बनेंगे. सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को नवीन दायित्व संभालना पड़ सकता है. आप जोखिम लेने से न डरें. आपका साहस एवं पराक्रम विपरीत परिस्थितियों पर अंकुश लगाने में सहायक सिद्ध होगा. धैर्य एवं संयम पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता रहेगी. समाज में मान एवं प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहे. कोई गलत कार्य न करें. कार्य क्षेत्र में अपने बड़े अधिकारियों के साथ तालमेल बनाए रखें. निष्ठा पूर्वक अपने कार्य में लगे रहें. व्यवसाय से जुड़े हुए लोग अपने व्यवहार को अच्छा बनाएं रखें. व्यर्थ का क्रोध करने से बचें. वाद विवाद आपके हानिकारक सिद्ध हो सकता है.

homeastro

तुला राशि वाले पा सकते हैं प्रमोशन, धनु वालों को हो सकता है शेयर-लॉटरी से लाभ



Source link

x