dakota johnson visits sidhivinayak temple with sonali bendre ahead of coldplay concert in mumbai watch video
Dakota Johnson visits Siddhivinayak Temple: फिफ्टी शेड्स ऑप ग्रे और मार्वल की मैडम वेब जैसी फिल्मों से दुनियाभर में फेम पाने वाली एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में स्पॉट किया गया है. उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी थीं.
डकोटा जॉनसन अपने बॉयफ्रेंड और कोल्डप्ले बैंड के मेन सिंगर क्रिस मार्टिन के साथ मुंबई पहुंची हैं. आज यानी 18 तारीख से 21 तारीख तक मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोल्डप्ले का इंडिया कॉन्सर्ट शुरू हो रहा है. ऐसे में डकोटा अपने बॉयफ्रेंड के साथ कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले मंदिर में जाकर आशीर्वाद लेते दिखी हैं.
सिर पर भगवा चुन्नी ओढ़े सोनाली बेंद्रे के साथ दिखीं डकोटा
डकोटा जॉनसन के साथ वीडियो में सोनाली बेंद्रे भी देखी जा सकती हैं. इसके अलावा, शाहरुख खान के साथ फिल्म स्वदेश में काम करने वाली एक्ट्रेस गायत्री जोशी भी दोनों के साथ स्पॉट की गईं.
वीडियो में तीनों ने भगवा रंग की चुन्नी ओढ़ रखी है और आपस में कुछ बातें करते हुए जा रही हैं. इस बीच डकोटा मुस्कुराते हुए भी दिखीं.
क्रिस मार्टिन के साथ बाबुलनाथ मंदिर भी गई थीं डकोटा
इसके अलावा, डकोटा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो क्रिस मार्टिन के साथ मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन करते देखी जा सकती हैं. इस वीडियो में भी डकोटा को इंडियन कपड़ों में देखा जा सकता है. उन्होंने ब्राउन सूट और चुन्नी ले रखी है.
डकोटा ने नंदी भगवान से मांगी मन्नत
डकोटा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो भगवान नंदी के कान में कुछ कहती दिख रही हैं. इस वीडियो में उनके साथ स्काई ब्लू कलर के कुर्ते में क्रिस भी दिख रहे हैं.
#Coldplay #ChrisMartin #DakotaJohnson
Dakota Johnson telling her wishes in ear of Shri Nandi Maharaj. Always nice to see Foreigners following the Indian Traditions & giving respect to the Cultural Heritage. pic.twitter.com/2Rf1S4TNiW
— g0v!ñD $#@®mA (@rishu_1809) January 17, 2025
सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे हैं जमकर तारीफ
डकोटा के वीडियो देख नेटिजंस रिएक्ट कर रहे हैं. वो उनकी तारीफों में कसीदे पढ़ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ”ऐसे पल हमें याद दिलाते हैं कि सच्चा सम्मान सीमाओं और संस्कृतियों से परे होता है. विदेशियों को हमारी परंपराओं की मानते देखना बहुत अच्छा लगता है!”
और पढ़ें: Ajay Devgn की वजह से ‘स्त्री’-‘भेड़िया’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों का भविष्य खतरे में!