Dal Chawal Facial Pack, Ubtan Face Pack At Home, Ubtan Face Powder, – फेशियल के लिए पार्लर जाने की जरूरत नहीं, दाल चावल से घर बैठे निखारिए चेहरा, तरीका जानिए यहां
Dal chawal facial pack : स्किन को निखारने के लिए आप हर महीने पार्लर में हजारों रूपए खर्च करती हैं. लेकिन आप थोड़ी सी मेहनत घर पर कर लें तो आपके पैसे बच सकते हैं. दरअसल, आपको यहां पर हम दाल चावल से फेशियल पैक बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आपके चेहरे पर गुलाबी निखार आ सकता है. इस फेस पैक के लिए क्या समाग्री चाहिए आपको आगे आर्टिकल में बताने वाले हैं, तो आइए जानते हैं.
गर्मियों की तेज धूप नज़र कर सकती है कमजोर, ऐसे करिए आंखों को यूवी किरणों से प्रोटेक्ट
Table of Contents
यह भी पढ़ें
सबसे पहले आपको उबटन पाउडर बनाने की समाग्री के बारे में बताएंगे-
दाल चावल उबटन पाउडर समाग्री
इसके लिए आपरो ¼ कप मसूर दाल, ¼ कप चना दाल, ¼ कप ओट्स, ¼ कप चावल, 2 टेबलस्पून तिल, 10 बादाम, 2 टेबलस्पून चंदन पाउडर, 1 टीस्पून हल्दी चाहिए.
दाल चावल उबटन पैक बनाने की विधि
सबसे पहले आप एक कड़ाही में ¼ कप मसूर दाल, ¼ कप चना दाल, ¼ कप ओट्स, ¼ कप चावल, 2 टेबलस्पून तिल और 10 बादाम धीमी आंच पर भून लीजिए, फिर गैस बंद कर दीजिए. और इसको ठंडा होने के लिए रख दीजिए. इसके बाद आप 2 टेबलस्पून चंदन पाउडर और 1 टीस्पून हल्दी डालिए, फिर इसे मिक्सर जार में डालकर पीसिए. अब एक जार में स्टोर कर लीजिए. आपका उबटन पाउडर रेडी है.
कैसे करें अप्लाई
अब आप 15 दिन में 1 कटोरी में 1 टेबलस्पून उबटन पाउडर और 2 टेबलस्पून दही लीजिए. इन सारी समाग्रियों को अच्छे से मिक्स करिए. अब आप इसको फेस से लेकर गर्दन तक एरिया में अच्छे से अप्लाई करिए. आधे घंटे लगाकर रखिए, फिर ठंडे पानी से साफ कर लीजिए. इससे आपके ब्लैक हैड्स निकल आएंगे. यह ऑयली स्किन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. लेकिन आपको किसी तरह की एलर्जी है, तो स्किन एक्सपर्ट से सलाह जरूर लीजिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Home Remedies For Skin Care: बदलते मौसम में इन होम रेमेडीज से रखें त्वचा का ख्याल