Dangal Actor Suhani Bhatnagar Passes Away, Was Suffering From Rare Disease Dermatomyositis: Family – सुहानी के परिजनों ने बताया- किस दुर्लभ बीमारी की वजह से हुई 19 वर्षीय दंगल गर्ल की मौत



vd3eegn suhani Dangal Actor Suhani Bhatnagar Passes Away, Was Suffering From Rare Disease Dermatomyositis: Family - सुहानी के परिजनों ने बताया- किस दुर्लभ बीमारी की वजह से हुई 19 वर्षीय दंगल गर्ल की मौत

अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि सुहानी को सात फरवरी को एम्स में भर्ती कराया गया और 16 फरवरी को उनका निधन हो गया. 

परिवार के सूत्रों ने बताया कि फरीदाबाद के अजरौंदा गांव के पास स्थित श्मशान घाट पर सुहानी की शनिवार को अंत्येष्टि की गई. फरीदाबाद के सेक्टर 17 की रहने वाली सुहानी के परिवार में उनके माता-पिता और एक भाई है. 

सुहानी के परिवार ने कहा कि दो महीने पहले लक्षण दिखे थे, जबकि दस दिन पहले ही बीमारी का पता चला था. उनके पिता ने बताया कि सबसे पहले उसके बाएं हाथ पर सूजन आनी शुरू हुई थी. 

सुहानी के पिता ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, ‘‘दो महीने पहले उनकी बेटी के हाथ पर लाल दाग बन गया था. उन्हें लगा कि उनकी बेटी को एलर्जी हुई है, जिसके बाद उन्होंने फरीदाबाद के कई बड़े अस्पतालों में चिकित्सकों से इस बारे में परामर्श लिया, लेकिन बीमारी का पता नहीं चल सका.”

भटनागर ने बताया, ‘‘जब उनकी बेटी की हालत बिगड़ने लगी तो बीते मंगलवार को उन्होंने सुहानी को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया था.”

उन्होंने बताया कि सुहानी की हालत में सुधार नहीं हो रहा था और उनकी बेटी को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती करना पड़ा. उसके शरीर के अंदर पानी जमा होने लगा, जिससे उसके फेफड़े खराब हो गए थे.”

दंगल के एक मुख्‍य किरदार में थीं सुहानी 

सुहानी 2016 में एक पहलवान के जीवन पर बनी फिल्म ‘दंगल’ की एक मुख्य किरदार थीं. यह व्यक्ति अपनी दोनों बेटियों को कुश्ती में दक्ष बनाता है. फिल्म में अभिनेत्री जायरा वसीम ने पहलवान गीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभाई, जबकि सुहानी ने पहलवान बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था. दोनों (महिला पहलवानों) के पिता पहलवान महावीर फोगाट की भूमिका आमिर खान ने निभाई है. 

आमिर खान प्रोडक्‍शन ने दी श्रद्धांजलि 

सुहानी को श्रद्धांजलि देते हुए आमिर खान प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया ‘‘हमारी सुहानी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ. उनकी मां पूजा और पूरे परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं. बेहद प्रतिभावान लड़की, एक बेहतरीन टीम प्लेयर… सुहानी के बिना ‘दंगल’ अधूरी रहती. सुहानी, आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगी. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.”

फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी ने भी सुहानी को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक बयान में कहा ‘‘सुहानी के निधन की खबर स्तब्ध कर देने और दुखद है. वह बहुत खुशमिजाज थी. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.”

पढ़ाई के लिए फिल्‍मों से बना ली थी दूरी 

सुहानी ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए फिल्मों से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी. सुहानी स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा थीं और जनसंचार पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रही थीं. 

ये भी पढ़ें :

* 9 साल की उम्र में ये बच्ची बन गई थी सुपरस्टार, 19 साल में पड़ीं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर भारी, स्टारडम के पीक पर हो गई मौत, पहचाना क्या?

* Suhani Bhatnagar Dies At 19: दंगल गर्ल सुहानी भटनागर का 19 साल में निधन, आमिर खान की बेटी ‘बबीता फोगाट’ का निभाया था रोल

* Suhani Bhatnagar Last Post: मौत के बाद वायरल हो रहा ‘दंगल गर्ल’ का आखिरी पोस्ट, क्या इस शब्द में छिपा था मौत का इशारा



Source link

x