Darbhanga News : ऐच्छिक स्थानांतरण के लिए शिक्षक 26 जून तक करें आवेदन, इनको होगा फायदा



3104821 HYP 0 FEATUREScreenshot 20221109 112310 Video Player Darbhanga News : ऐच्छिक स्थानांतरण के लिए शिक्षक 26 जून तक करें आवेदन, इनको होगा फायदा

अभिनव कुमार/दरभंगा. ऐच्छिक स्थानांतरण का इंतजार कर रहे इन शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. ऐच्छिक स्थानांतरण के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी गई है. जिला परिषद दरभंगा अंतर्गत माध्यमिक, उच्च माध्यमिक कार्यरत शिक्षकों एवं पुस्तकालयध्यक्षों विद्यालय में रिक्त पदों के विरुद्ध ऐच्छिक स्थानांतरण के लिए 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं. उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है.

3 वर्ष पूर्ण करने वाले ही भरें आवेदन
जारी पत्र मेंबताया गया कि जिला परिषद दरभंगा अंतर्गत माध्यमिक, उच्च माध्यमिक कार्यरत शिक्षकों एवं पुस्तकालयध्यकक्षों जिनकी सेवा योगदान की तिथि से 03 वर्ष पूर्ण हो गई हैके इच्छुक स्थानांतरण के लिए 20 जून 2023 से 26 जून 2023 तक आवेदन की मांग की जाती है.

इच्छुक शिक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष अपना आवेदन विहित प्रपत्र में अंकित कर वांछित कागजातों के साथ जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई जिला परिषद दरभंगा में निर्धारित तिथि तक पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक कार्यालय अवधि में हाथों-हाथ अथवा निबंधित डाक द्वारा समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे.

इनके आवेदन पर ही होगा विचार
उल्लेखनीय है कि निर्धारित अवधि में समर्पित किए गए आवेदन पर ही स्थानांतरण हेतु विचार किया जाएगा. पूर्व या निर्धारित अवधि के बाद दिए गए आवेदन पर कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा.प्राप्त रिक्त के आलोक में विनिर्दिष्ट नियमावली अंतर्गत ही स्थानांतरण की कार्रवाई की जाएगी.

.

FIRST PUBLISHED : June 24, 2023, 20:34 IST



Source link

x