Dausa News: दौसा में पिछले साल हुए 713 सड़क हादसे! 353 लोगों की गई जान, जानें एसपी ने क्या कहा?


Last Updated:

Dausa News: पिछले साल अकेले दौसा जिले में हुए हादसों पर नजर डालें तो ये बेहद डराने वाले हैं. जानकारी के अनुसार अकेले दौसा में पिछले साल 713 सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें 353 लोगों की जान चली गई

X

बढ़ती

बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय

दौसा:- साल दर साल बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का एक बड़ा विषय है. ऐसा कोई दिन नहीं जाता है, जिस दिन हादसा नहीं होता है. कहीं हादसा जिम्मेदारों की लापरवाही से होता है, तो कहीं पर खुद की लापरवाही से हो जाता है. हर साल अच्छे हाईवे बन रहे हैं, एक्सप्रेसवे बन रहे हैं, गांव- गांव तक सड़के पहुंच रही हैं, लेकिन कहीं पर सड़कों में गुणवत्ता की कमी नजर आती है, तो कहीं वाहन चालकों की भी लापरवाही भी नजर आती है. ऐसे में पिछले साल अकेले दौसा जिले में हुए हादसों पर नजर डालें तो ये बेहद डराने वाले हैं.

जानकारी के अनुसार अकेले दौसा में पिछले साल 713 सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें 353 लोगों की जान चली गई, ऐसे में हर एक वाहन चालक को यह समझना होगा कि सावधानी से सफर तय करें. वहीं, एसपी दौसा ने कहा, कि यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा.

ये आंकड़े हैं बेहद चौंकाने वाले
आपको बता दें, कि किसी बीमारी से शायद इतनी मौत नहीं होती होंगी, जितनी सड़क हादसों से हर साल लोगों की हो जाती हैं. देश और प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या और मौत के आंकड़े काफी डरावने हैं, क्योंकि अकेले दौसा जिले में वर्ष 2024 में 713 सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें में से 353 लोगों की मौत हो गई, और 736 लोग घायल हो गए. वहीं, 2023 की बात करें, तो उसमें 694 सड़क हादसे हुए थे, जिनमें 361 लोगों की मौत और 749 लोग घायल हुए थे. वहीं, 2022 में 598 सड़क हादसे हुए थे, जिनमें 285 लोगों की मौत और 573 घायल हुए थे. आपको बता दें, कि हर साल सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है, इन सड़क हादसों के पीछे कारण केवल वाहन चालकों की लापरवाही ही नहीं है, बल्कि जिम्मेदार विभागों की भी बड़ी लापरवाही भी है.

हादसे के ये भी हैं कारण
आपको बता दें, कि दौसा से दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे गुजरता है, राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे भी गुजरते हैं, जहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. एक औसत के अनुसार अकेले दौसा जिले में प्रतिदिन दो सड़क हादसे होते हैं, और एक व्यक्ति की जान जाती है. इन हादसों की वजह ये भी हो सकती हैं, कि एक्सप्रेस वे पर कभी बड़ा गड्ढा हो जाता है, तो कभी कभार एक्सप्रेस वे पर कोई अवारा जानवर आ जाता है. वहीं नेशनल हाईवे पर अवैध कट भी हादसों के बड़े कारण हैं. साथ ही स्टेट हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर शराब पीकर वाहन चलाने तथा ओवर स्पीड से भी हादसे ज्यादा होते हैं.

हादसों को लेकर दौसा एसपी ने क्या कहा
दौसा में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर दौसा के एसपी रंजीत शर्मा ने कहा, कि दौसा में से एक्सप्रेसवे व अन्य प्रमुख सड़कें गुजरती हैं. यातायात का दबाव भी रहता है. ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं. आने वाले दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, साथ ही पुलिस, प्रशासन, परिवहन विभाग और NHAI के द्वारा संयुक्त रूप से सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है, और लोगों के बीच भी यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे, ताकि हादसों में कमी लाई जा सके. वहीं इस बार पूरे जनवरी महीने में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, और लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है.

homerajasthan

दौसा में पिछले साल हुए 713 सड़क हादसे! 353 लोगों की गई जान, पढ़ें पूरी खबर



Source link

x