दयाल सिंह कॉलेज द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई ।

इस यात्रा का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य प्रो. डॉ वीके पालीवाल द्वारा किया गया।
इस यात्रा में एनसीसी नेवल विंग, आर्मी विंग, एनएसएस के कडेट्स के साथ, कॉलेज के विद्यार्थी तथा टीचिंग व नॉन- टीचिंग स्टाफ़ ने भी बढ-चढ कर भाग लिया।
प्राचार्य प्रो. पालीवालजी ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अमृत महोत्सव के तत्वधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 75 वर्ष को चिन्हित करने के लिए इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जारहाहैं।
कॉलेज के समारोह आयोजन समिति की अध्यक्ष।, प्रो. नवनीत मानव ने कहा कि ध्वज के साथ हमारा संबंध हमेशा व्यक्तिगत से अधिक औपचारिक और संस्थागत रहा है । स्वतंत्रता के 75 वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामूहिक रूप से घर लाना इस प्रकार न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध का एक कार्य बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक बन जाता है ।
कार्यक्रम के संयोजक कॉलेज नेवल विंग के ए.एन.ओ. सब.लेफ्टिनेंट डॉ. हिमांशु शर्मा ने कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए एकता और अनुशासन में रहकर यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया ।
इस यात्रा का उदेश्य बताते हुए कॉलेज के गांधी स्टडी सर्कल के अध्यक्ष डा. सुनील शर्मा ने कहा कि हर घर तिरंगा यात्रा पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है ।
कॉलेज द्वारा आयोजित यह तिरंगा यात्रा रैली श्री साईं जी के मन्दिर से शुरू होकर जे एल एन स्टेडीयम, सी जी ओ कॉम्प्लेक्स, जे एल एन स्टेडीयम मेट्रो स्टेशन से होती हुई वापिस कॉलेज पहुंची ।
इस यात्रा के सफल आयोजन में प्रो. जसलीन, प्रो. रीता, डा कवलजीत, डा प्रकाश, डा अजय डा रुचि डा पॉल आदि महानुभाव भी शामिल हुए।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने जलपान ग्रहण किया।

x