Debris Found Near Titanic During Search Operation Of Missing Titan Submarine


Missing Submarine: ओशनगेट कंपनी की पनडुब्बी टाइटन रविवार (18 जून) को समुद्र के अंदर लापता हो गई थी. अब इसके सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी खबर सामने आ रही है. यूएस कोस्ट गार्ड ने बताया कि लापता पनडुब्बी को ढूंढने के दौरान टाइटैनिक जहाज के पास मलबा मिला है.

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, लापता टाइटन पनडुब्बी से जुड़े अभियान की तलाश में 96 घंटे का समय लग चुका है और पनडुब्बी के अंदर सांस लेने लायक ऑक्सीजन खत्म होने की आशंका है. रविवार (18 जून) को पनडुब्बी टाइटैनिक के मलबे की ओर जाते समय लापता हो गई. यह पर्यटकों को टाइटैनिक तक ले जा रही थी और संपर्क टूट जाने के बाद से अचानक गायब हो गई.

पनडुब्बी में पांच लोग थे सवार 

हादसे के दौरान पनडुब्बी में पांच लोग सवार थे. पाकिस्तानी मूल के अरबपति कारोबारी शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद इस पनडुब्बी पर सवार पांच यात्रियों में शामिल हैं. इस सर्च मिशन ने अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया है. इस बचाव कार्य में अमेरिका, कनाडा, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम के कर्मी हैं. 

एक्सपर्ट कर रहे मलबे की जांच 

यूएस कोस्ट गार्ड ने गुरुवार (22 जून) को कहा सर्च एंड रेस्क्यू टीम ने टाइटैनिक के पास मलबा देखा था, जब वह एक लापता पर्यटक पनडुब्बी की तलाश कर रहा था. एक्सपर्ट अब इसकी जांच कर रहे हैं. मलबे की खोज कनाडाई जहाज होराइजन आर्कटिक से जुड़े एक ROV की तरफ से की गई. 

यात्रा में लगता है 8 घंटे का समय

बता दें कि, लापता पनडुब्बी  6.7 मीटर लंबी, 2.8 मीटर चौड़ी और 2.5 मीटर ऊंची है. एपी रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 5 लोगों के लिए 96 घंटों की ऑक्सीजन है. यात्रा में कुल आठ घंटे लगते हैं. जिसमें अकेले टाइटैनिक को देखने में चार घंटे का समय लगता है. 

ये भी पढ़ें: 

Indian Fishermen : पाकिस्‍तान की तरह श्रीलंका ने भी समंदर से 22 भारतीय मछुआरों को किया अगवा, जानें सफाई में क्‍या कहा



Source link

x