Deer Had Fallen Into A Deep Pit Filled With Water Elephant Kicked It Back To Get It Out IFS Shares The Video


पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गया था हिरण, बाहर निकालने के लिए हाथी ने ऐसे की मदद, Video देख छूट जाएगी हंसी

पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गया था हिरण, बाहर निकालने के लिए हाथी ने ऐसे की मद

सोशल मीडिया पर जानवरों के तमाम वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो में जानवरों की लड़ाई, जानवरों के शिकार और जानवरों के दूसरे जानवरों की मदद करने वाले बहुत से वीडियो देखने को मिलते हैं. कई बार तो जानवर ऐसे कारनामे कर दिखाते हैं, जिनकी हम कल्पना भी नहीं कर पाते. जानवर भी कई बार अपने साथियों की मदद के लिए खुद को खतरे में डाल देते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी पानी से भरे गड्ढे में गिरे हिरण को बाहर निकालने के लिए उसकी मदद करता है.

यह भी पढ़ें

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी से भरे एक गड्ढे में एक हिरण गिरा हुआ है, और बाहर निकलने के लिए वो बहुत परेशान हो रहा है. उसके आसपास हाथियो का झुंड मौजूद है. हिरण बार-बार गड्ढे से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन निकल नहीं पा रहा है. तभी हिरण के पीछे खड़ा हाथी उसकी मदद के लिए आगे आता है और हिरण को पीछे से एक लात मारता है. हाथी जैसे ही लात मारता है, हिरण उछलकर गड्ढे से बाहर जा गिरता है. और इस तरह उसकी मदद भी हो जाती है.

देखें Video:

इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- अगर वे दयालु हो सकते हैं, तो हम क्यों नहीं हो सकते? 13 सेकंड के इस वीडियो को अबतक 32 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बिलकुल सही कहा सर आपने. दूसरे ने लिखा- इंसानों को भी इन जानवरों से सीखना चाहिए दूसरों की मदद करना और दूसरों का सम्मान करना. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? 

“और मेरा ?” पति रणबीर के लुक की तारीफ सुनकर आलिया ने प्यारे अंदाज में पैपराजी से पूछा





Source link

x